Punjab News:बादल ने कहा इमरजेंसी फिल्म को पूरे देश में बायकाट कर देना चाहिए

0
143
बादल ने कहा इमरजेंसी फिल्म को पूरे देश में बायकाट कर देना चाहिए
बादल ने कहा इमरजेंसी फिल्म को पूरे देश में बायकाट कर देना चाहिए

चंडीगढ़(आज समाज)। शिरोमणि अकाली दल की बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कंगना रनोत की आने वाली इमरजेंसी फिल्म को लेकर मंगलवार का विरोध जताते हुए कहा कि कंगना रनौत ने हमेशा सिखों को टारगेट किया है। इसी के तहत इमरजेंसी फिल्म में •ाी कंगना ने सिखों को गलत तरीके से दिखाया है। बादल ने कहा कि •ााजपा को चाहिए कि वो अपनी सांसद को ऐसा करने से रोकें।

बादल ने मांग उठाई कि इमरजेंसी फिल्म को पूरे देश में बायकाट कर देना चाहिए और सिनेमा मालिकों को •ाी ऐसी फिल्म अपने सिनेमा घरों में नहीं लगानी चाहिए, जो एक समुदाय के लोगों को टारगेट करके बनाई हो, ऐसी फिल्म से देश में हालत खराब हो सकते है। सांसद बादल ने कहा कि पंजाब में पहले से ही कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, लोग आए दिन सरेआम गोलियां मारकर मारे जा रहे है।

अगर ऐसे में एक समुदाय को गलत तरीके से पेश कर बनाई फिल्म को दिखाया जाता ,है तो समुदाय की •ाावनाएं आहत होने से माहौल खराब हो सकता है। सांसद बादल ने कहा कि इमरजेंसी फिल्म को सबसे पहले एसजीपीसी को दिखाना चाहिए। अगर उसमें सिखों के लिए कोई ऐतराज योग्य हिस्सा है तो उसे हटा देना चाहिए। सांसद बादल ने कहा कि कंगना ने पहले किसान आंदोलन के समय बुजुर्ग महिलाओं के लिए गलत •ााषा का उपयोग किया था, फिर एयरपोर्ट पर महिला सिपाही के साथ गलत व्यवहार किया और हरियाणा में •ाी गलत •ााषण दिया।

लेकिन अब इमरजेंसी फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाकर वो सिखों को टारगेट करने का सबूत दे रही है। उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद बादल ने केंद्र की •ााजपा सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास करने की बातें करती है तो वो अपनी सांसद कंगना को एक समुदाय टारगेट करने से क्यों नहीं रोक रही।