बादल परिवार कभी भी सिख पंथ का हितेषी नहीं रहा: भूपेंद्र सिंह असंध

0
284
Badal family was never benevolent of Sikh sect: Bhupendra Singh Assandh

प्रवीण वालिया, करनाल :

हरियाणा शिरोमणि अकाली दल के संयोजक तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भूपेंद्रर सिंह असंध ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार वाद के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। उन्होंने सभी सदस्यों से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को बादल परिवार के चंगुल से मुक्त करवाने को कहा है। उन्होंने बताया कि देश में सिखों का सबसे अधिक नुक्सान बादल परिवार ने किया है। उन्होंने सिख पंथ के दुश्मनो को अपने गले से लगाया है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के चुनाव नौ नवम्बर को

वह डेरा कार सेवा में पत्रकारों से बात कर हे थे। इस अवसर पर संयोजक इंद्रपाल सिंह, लखबीर सिंह, अमरजीत सिंह झिंडा,हरमन सिंह, सुरेंद्र सिंह ने भी जानकारिया दीं। उन्होंने बताया कि बेगुनाह सिखों को मारने वाले पुलिस अफसर को बादल ने डी.जी.पी बना दिया। उन्होंने बताया कि हमारे गुरुओं का अपमान करने वाले गुरमीत राम रहीम के साथ बादल परिवार ने हाथ मिला लिया। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के चुनाव नौ नवम्बर को होना है, इन चुनावों में बादल परिवार के समर्थित उम्मीदवार को पराजित कर पंजाब को बादल परिवार से मुक्ति दिलवाएं।

उन्होंने कहा कि बादल परिवार ने लिफाफा संस्कृति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बारह में दस सदस्य बादल के समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य के रूप में मुख्यमंत्री उन्हें नियुक्त करें जो स्वच्छ छवि के हों वह पंथ की सेवा करने वाले हों। उन्होंने कहा कि गुरुओं के बताए मार्ग पर चलना चाहिए।

ये भी पढ़ें : सीई.टी. में 5 नवम्बर को दोनों सत्रों में 29884 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

Connect With Us: Twitter Facebook