Bada Shivala Temple Ambala : बड़ा शिवाला मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, भंडारे में प्रसाद ग्रहण

0
284
श्रद्धालुओं ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
श्रद्धालुओं ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक

Aaj Samaj (आज समाज),  Bada Shivala Temple Ambala, अंबाला :
सावन मास के आखरी सोमवार 28 अगस्त को राजपूत चौहान सभा मन्दिर बड़ा शिवाला कुम्हार मंडी में काफी सारे श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ से सुख, समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

सोमवार के दिन सुबह से ही काफी सारे भक्तजन मंदिर पहुंचे। जलाभिषेक किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मन्दिर प्रधान व महामंत्री युवा मोर्चा शम्मी चौहान की अध्यक्षता में एवं महासचिव ऋषि कौशल की उपस्थिति में पटवारी साहब और भोला भाई के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले पंडित सतीश ने पूजा व हवन किया। जिसके बाद जायकारे लगाकर भण्डारा शुरू करवाया गया।

श्रद्धालुओं ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक
श्रद्धालुओं ने किया शिवलिंग पर जलाभिषेक

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंदिर सेवादर चमन लाल, विनोद कुमार, राकेश कौशल, कुणाल चौहान, संदीप चौहान, देवांश कौशल, सक्षम कौशल, अशीष कौशल, शिवा चौहान, रितिक कुमार, पवन कुमार, रिन्कू कुमार, पारस वर्मा, इशू, विशाल व अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : National Sports Day : शादीशुदा व बच्चों वाली महिलाएं भी खेल जगत में हासिल कर सकती हैं राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय ओहदा।

यह भी पढ़ें : Haryana Women’s Development Corporation : मातृशक्ति उद्यमिता योजना से आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं

Connect With Us: Twitter Facebook