आज समाज डिजिटल, Bada Shivaalay Mandir Ambala : अम्बाला में शनि जयंती पर मंदिरों में धूम रही। वहीं कच्चा बाजार स्थित बड़ा शिवालय मंदिर में भी राजपूत चौहान सभा की ओर से शनि जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कुम्हार मंडी स्थित शनि देव के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सभी श्रद्धालु न्याय के देवता शनि देव महाराज की पूजा अर्चना करने में जुटे हुए हैं। शनिदेव को भक्तों ने तेल और तिल अर्पित किया और सुख समृद्धि की मन्नत मांगी।

इस दौरान राजपूत चौहान सभा मन्दिर बड़ा शिवाला कुम्हार मंडी में प्रधान व महामंत्री युवा मोर्चा सदर मण्डल शम्मी चौहान एवं महासचिव ऋषि कौशल की अध्यक्षता मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री शनिदेव जयंती धूमधाम से मनाई गई। शनिदेव महाराज का पूजन करके दोपहर 1 बजे भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे भारी संख्या में भक्तो ने श्री शनि देव महाराज जी का पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर अन्य मन्दिर सदस्य चमनलाल, विनोद कुमार, सुरिन्दर शर्मा, भूपेंद्र कुमार, सूरज प्रकाश, विनायक, शिवा चौहान, कुणाल चौहान, सक्षम कौशल, देवांश कौशल, हर्षित कौशल, अशीष, इशू, पवन, रिन्कू, रवि, शिभू, कृष, सनी, कूलभुषण व अन्य साथी उपस्थित रहे।

मनोकामनाएं पूरी करते हैं शनिदेव

राजपूत चौहान सभा के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में पूजा हवन और भंडारा भी चल रहा है। मंदिर को फूलों से सजाया गया। यहां दूर दूर से भक्त शनि देव महाराज के दर्शन करने आते हैं। ऐसी मान्यता है कि जिसको भी भगवान शनि की कृपा प्राप्त होती है, शनिदेव उसको सुख समृद्धि से भर देते हैं। शनि जयंती पर पूजा करने के लिए दुर्लभ संयोग बने हैं। मान्यता है कि आज पूजन दर्शन करने से साढ़ेसाती और ढैय्या से काफी हद तक राहत मिल जाती है। शनि देव महाराज तमाम सारे भक्तों की मनोकामनाएं को पूर्ण करते हैं।