आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गन्नौर में स्थापित किए गए ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का गुरुग्राम से वर्चुअली उद्घाटन किया। इस प्लांट में सोनीपत और पानीपत कलस्टर के कचरे का निस्तारण होगा और साथ ही बिजली का उत्पादन भी होगा। मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम के लिए एक बड़ी पेयजल आपूर्ति परियोजना का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सोनीपत व पानीपत कलस्टर के लिए गन्नौर में स्थापित किए गए जिस ‘वैस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इसकी लागत 176.87 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आधार पर तैयार हुई इस परियोजना से जहां प्रतिदिन 750 टन कचरे का निस्तारण होगा, वहीं इससे 8 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा जो ग्रिड को दी जाएगी। इसका कंसेशनेयर जेबीएम एनविरो है और प्रौजेक्ट की कंसेशन अवधि 22 वर्ष है। इस प्लांट में सोनीपत तथा पानीपत जिलों के स्थानीय निकायों के कचरे का निस्तारण किया जाएगा। गन्नौर में स्थापित किए गए इस प्लांट में सन् 2035 तक 750 टन कचरे का प्रतिदिन निस्तारण होगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.