1st Test Ind vs Nz Live : भारत की खराब शुरुआत, 10 ओवर में तीन आउट

0
159
1st Test Ind vs Nz Live : भारत की खराब शुरुआत, 10 ओवर में तीन आउट
1st Test Ind vs Nz Live : भारत की खराब शुरुआत, 10 ओवर में तीन आउट

टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने किया बल्लेबाजी करने का फैसला

1st Test Ind vs Nz Live (आज समाज), खेल डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैंटिंग करने का निर्णय लिया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का यह निर्णय गलत साबित हुआ। टीम ने खेल के पहले कुछ मिनटों में ही तीन अहम विकेट खो दिए हैं।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय बैटिंग क्रम की कमर तोड़ते हुए पहले 10 ओवर के अंदर ही भारत के टॉप आॅर्डर के तीन बल्लेबाजों को पैविलियन भेज दिया है। आउट होने वाले बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर, विराट कोहली और सरफराज खान बिना खाता खोले ही पैविलियन लौट गए। इस तरह से टीम इंडिया टॉस जीतने के बाद एक बार फिर से मुश्किल स्थिति में फंसती हुई दिखाई दे रही है। इससे पहले बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते पहले दिन का मैच बिना टॉस के ही समाप्त कर दियाा गया था। आज जब आसमान साफ था तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

इस तरह है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

इस तरह है न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर