Haryana News : हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर ! अब दिसंबर 100 रुपए ज्यादा आएगा बिल;जानें बिल में क्या पड़ेगा फर्क

0
198
हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर ! अब दिसंबर 100 रुपए ज्यादा आएगा बिल
हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर ! अब दिसंबर 100 रुपए ज्यादा आएगा बिल

Electricity Bill, नई दिल्ली: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बिजली निगम ने दिसंबर 2024 तक 47 पैसे प्रति यूनिट का फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) जारी रखने का निर्णय है।

बता दें कि FSA , जो 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक लगाया जा रहा था, गैर-कृषि उपभोक्ताओं और 200 यूनिट प्रतिमाह से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर 4 महीने तक लगता रहेगा। उत्तर हरियाणा बिजली विभाग ने जारी एक पत्र में कहा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं की विभिन्न श्रेणियों पर मौजूदा एफएसए 47 पैसे प्रति यूनिट दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा।

जानें बिल में क्या पड़ेगा फर्क

फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट जारी रखने के फैसले से हर महीने उपभोक्ता को लगभग 100 रुपये अधिक देने होंगे। इसको हम ऐसे समझ सकते हैं कि यदि आपका बिल 200 यूनिट आता है तो हर यूनिट पर 47 पैसे जुड़ेंगे, यानी कि लगभग 94 रुपये आपके बिल में FSA के जुड़ जाएंगे। इससे ज्यादा बिल आने पर आपको उसी के अनुसार भुगतान करना होगा। यदि आप दो महीने में बिल का भुगतान करते हैं तो कुल 400 यूनिट के हिसाब से 188 रुपये देने होंगे।

जानिये क्या होता है FSA

आपको बता दें कि FSA विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा अल्पकालीन समझौतों के माध्यम से अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने में व्यय की गई राशि की वसूली के लिए किया जाता है।

हालांकि, सूत्रों ने दावा किया कि एफएसए का शुल्क विभिन्न वैधानिक निकायों द्वारा बनाए गए विभिन्न नियमों और विनियमों के अनुसार लगाया गया था, जिसमें बिजली नियामक-हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग शामिल है।