Vicky, Amy & Tripti Dimri Starrer Film Bad News, (आज समाज), मुंबई:  ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स आफिस पर एक सप्ताह पूरा कर लिया है और इस फिल्म को आडियंस से मिले-जुले रिस्पांस मिले हैं। जहां तक कमाई की बात है, तो विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर इस रोमांटिक-कॉमेडी ने पहले 7 दिनों में अच्छी कमाई की है। हफ्ते में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली विक्की कौशल की यह दूसरी हाइएस्ट अर्निंग मूवी बन गई है।

  • अक्षय की ‘सरफिरा’ को पीछे छोड़ा

ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ रुपए कमाए

आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘बैड न्यूज’ ने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद वीकेंड शनिवार को 10.25 करोड़ रुपए और रविवार को 11.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘बैड न्यूज’ बिजनेस के मामले में अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ से भी बहुत आगे निकल गई है। अक्षय की ‘सरफिरा’ 10 दिन में भी 22 करोड़ रुपए में नहीं कमा सकी, जबकि बैड न्यूज ने तीन दिन में 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन पहले कर लिया था। सातवें दिन यानी गुरुवार को बैड न्यूज ने 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

इन 2 फिल्मों को भी बैड न्यूज ने पछाड़ा

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बैड न्यूज ने गुरुवार की कलेक्शन के साथ अब तक कुल 42.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यानी एक हफ्ते में कमाई के मामले में ह्यबैड न्यूजह्ण ने कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपिन, जिसने 35.20 करोड़ रुपए और राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जिसने 24.45 करोड़ रुपए कमाए, को पछाड़ दिया है।