जिले के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की जीवाणु जांच शुरू, जांचे 146 सैंपल

0
249
Bacteriological investigation of consumers of rural areas of the district started

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़::

जल जीवन मिशन के तहत जिला महेंद्रगढ़ के गांवों के पेयजल की गुणवत्ता को जांचने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा जीवाणु परीक्षण किट वितरित की जा रही है।

यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि उपभोक्ताओं को पेयजल के प्रति जागरूक करने व पेयजल की गुणवत्ता जांचने के लिए जीवाणु परीक्षण करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक खंड के बीआरसी व सक्षम युवा गांव-गांव जाकर नव निर्वाचित सरपंच, पंचों, ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरकारी विद्यालयों, पीएचसी सैंटर व प्रत्येक गांव में कम से कम 5 महिलाओं को जीवाणु परीक्षण किट वितरित करने का कार्य किया जा रहा है।

जीवाणु परीक्षण किट से पेयजल की गुणवता जांचने की ट्रेनिंग भी दी

साथ ही जीवाणु परीक्षण किट से पेयजल की गुणवता जांचने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है ताकि उपभोक्ता अपने नल कनेक्शन से यह पता लगा सके कि उनके घर पर जो पानी आ रहा है वो जीवाणु रहित है या नहीं। उपभोक्ता के जीवाणु परीक्षण किट से पेयजल की जांच करने के बाद जो परिणाम आता है वो उपभोक्ता के मोबाइल नंबर के माध्यम से भारत सरकार की वेबसाइट पर अपटेड भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिन में जिले में अभी तक 146 उपभोक्ताओं ने अपने पेयजल की जीवाणु जांच की है जिसमें से सभी 146 उपभोक्ताओं का पेयजल जीवाणु रहित पाया गया। उन्होंने बताया कि अगर कोई सैंपल फेल होता है तो उन्हें पुनः जांच के लिए दोबारा से एच2एस किट प्रदान की जाती है।

शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री नंबर 18001805678

अगर रि-सैंप्लिंग में भी सैंपल फेल पाया जाता है तो जिला लैब नारनौल में पेयजल की जांच करवाकर स्रोत से उपभोक्ता के नल तक पेयजल पाइपलाइन की जांच की जाती है अगर किसी का नल जमीन में लेटा है, नल पर टूंटी नहीं लगी हो, नल कनेक्शन लीकेज हो, मैन पाइपलाइन टूटी हो या लीकेज हो या फिर स्रोत के आसपास गंदगी हो ऐसी स्थिति में पीने के पानी में बैक्टीरिया जा सकता है। इस तरह कि समस्याओं को विभाग द्वारा तुरंत दूरूस्त करवाने का कार्य किया जाता है। वहीं विभाग ने पेयजल व सीवरेज संबंधित शिकायत निवारण हेतु टोल फ्री नंबर 18001805678 भी जारी कर रखा है जिस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करवाकर निवारण कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: डीसी ने स्वच्छ त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करवाने के लिए ली बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook