Bachpan Play School Mahendragarh : 22 जनवरी को बचपन प्ले स्कूल से मौदाश्रम मंदिर तक निकाली जाएगी श्रीराम ध्वजा यात्रा एवं झांकी

0
171
रामलला मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह
रामलला मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह

Aaj Samaj (आज समाज), Bachpan Play School Mahendragarh , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आनेवाली 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन एवं रामलला मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल एवं किड्स गार्डन प्ले स्कूल द्वारा 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे एक भव्य भगवा रैली का आयोजन किया जा रहा है जो बचपन स्कूल से प्रारंभ होकर मोदाश्रम मंदिर तक निकाली जाएगी। इससे पहले विद्यालय परिसर में ही भजन संकीर्तन का भी आयोजन भी किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होने जा रहे हैं और इस बात को लेकर पूरा देश उत्साहित है। अतः आने वाली 22 जनवरी को एक ऐतिहासिक दिन बनाने के लिए सभी हिंदू भाई सपरिवार आएं और मंदिर में जलाने के लिए कम से कम 5 या 11 दीपक अवश्य लेकर आएं।

विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान श्री ओम साईंराम स्कूल की प्राचार्या चित्रा शर्मा, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, मैडम ज्योति शर्मा एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित पूरे विद्यालय स्टाफ की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने बच्चो के साथ सपरिवार इस आयोजन में भाग लें तथा मंदिर में दीपक जलाने के लिए कम से कम 5 या 11 दीये अवश्य लेकर आयें ।

यह भी पढ़ें  : National Deworming Day : 15 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook