बचपन प्ले स्कूल में धूमधाम से मना मदर्स-डे समारोह Bachpan Play School celebrates Mother’s Day

0
425
Bachpan Play School celebrates Mother's Day
Bachpan Play School celebrates Mother's Day

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
Bachpan Play School celebrates Mother’s Day: सैनी रोड़ स्थित बचपन प्ले स्कूल में आज मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया।

यह भी पढ़ें : श्री बद्रीनाथ धाम में वीर सैनिकों ने लगाया विशाल लंगर Shri Badrinath Dham

बच्चे के जीवन में मां का महत्व सबसे ज्यादा : अंजू खुराना (Bachpan Play School celebrates Mother’s Day)

यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू खुराना ने बताया कि बच्चे के जीवन में मां का महत्व सबसे ज्यादा होता है। मां ही किसी बच्चे के विकास तथा उसे अच्छा नागरिक बनाने में सबसे ज्यादा योगदान देती है। इसलिए मां का ऋण जिंदगी भर नहीं चुकाया जा सकता।

इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों बढ़-चढक़र हिस्सा लिया (Bachpan Play School celebrates Mother’s Day)

इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों व उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने अच्छा प्रबन्ध किया तथा अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति रिर्पोट सौंपी।

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

Connect With Us : Twitter Facebook