Bachpan Play School के बच्चों ने किया बुचियावाली मंदिर और गौशाला का भ्रमण

0
181
गौशाला का भ्रमण कर श्री श्याम मंदिर में दर्शन करते बचपन प्ले स्कूल के बच्चे।
गौशाला का भ्रमण कर श्री श्याम मंदिर में दर्शन करते बचपन प्ले स्कूल के बच्चे।

Aaj Samaj (आज समाज), Bachpan Play School, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने आज महेंद्रगढ़ की बुचियावाली गौशाला एवं वहां के मंदिर परिसर का भ्रमण किया।

उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि आज बचपन हेड रूपाली अरोड़ा के नेतृत्व में 150 बच्चों का एक दल शहर के बुचियावाली मंदिर एवं गौशाला का भ्रमण करने के लिए पहुंचा। वहां पहुंचकर उन्होंने बालाजी मंदिर, शनिदेव मंदिर, श्री श्याम मंदिर, राधाकृष्णन मंदिर एवं शिव मंदिर के दर्शन किए तथा वहां की गौशाला में रह रही गायों को गुड एवं ब्रेड पीस आदि खिलाएं जो विद्यालय के बच्चे अपने अपने घर से स्वयं ही लेकर आए थे।

ओमसाईंराम स्कूल की प्राचार्या चित्रा शर्मा ने बताया कि श्री गोपाल गौशाला एवं बुचियावाली मंदिर शहर का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान एवं दर्शनीय स्थान है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। गौ माता के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू संस्कृति में गाय को गौ माता का दर्जा दिया हुआ है इसलिए सभी गायों की पूजा एवं सेवा करना हमारा परम कर्तव्य है।

इस दौरान विद्यालय प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, वंशिका,महिमा, रेखा, अल्का, रितु, आरती, अनीता, इंदु आदि अध्यापिकाएं भी विशेष तौर पर साथ रही और बच्चों का मार्गदर्शन किया।

Connect With Us: Twitter Facebook