Baby Show Program : विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन 

0
173
Baby Show Program
Aaj Samaj (आज समाज),Baby Show Program, पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनीत गांधी व स्कूल की मार्गदर्शिका श्रेष्ठा गांधी रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके सरस्वती माता को नमन किया गया। सीनियर के. जी के नन्हे से विद्यार्थी वंश ने ओ माई फ्रेंड गणेशा पर अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। जूनियर के. जी के विद्यार्थी देव ने किसी डिस्को में जाएँ गाने पर डांस किया। इस शो का आकर्षण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही। बच्चों के माता – पिता ने बच्चों के साथ डांस किया। छोटे -छोटे बच्चों ने रैंप वॉक के माध्यम से सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। नर्सरी कक्षा की प्रियल व चाहत ने बम -बम भोले भक्ति सॉन्ग पर नृत्य किया।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जूनियर के. जी के विद्यार्थी कुंज ने ‘ सिस्टम पर सिस्टम हरियाणवी गाने पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। नर्सरी कक्षा की जिया ने मैया यशोदा तेरा कन्हैया भक्ति गीत के माध्यम से श्री कृष्ण की छवि को प्रस्तुत किया। जूनियर के. जी की सान्वी ने लंदन ठुमकदा गाने पर प्रस्तुति से सभी को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रश्नों के सही जवाब देने वाले माता – पिता को भी सम्मानित किया गया। जूनियर विंग प्रिंसिपल शिप्रा गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि छोटे -छोटे बच्चों को मंच पर प्रस्तुति देते हुए देखना अपने आप में सुखद है। मंच का संचालन नेहा शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।