मनोज वर्मा, कैथल:
Baby Show Celebrated At Indus Public School:आज इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में बेबी शो का आयोजन किया गया। बेबी शो के लिए अलग-अलग आयु वर्ग निर्धारित किए गए। बेबी शो को आकर्षक बनाने के लिए चमचमाती आंखें, दमकता चेहरा, खिलखिलाती मुस्कान, गोल मटोल गाल, फैंसी वेशभूषा ,अच्छा व्यक्तित्व ,अच्छा नर्तक,अच्छी चित्रकारी आदि शीर्षक रखे गए ।
बच्चों ने अपनी कला से सभी दर्शकों का मन मोह लिया (Baby Show Celebrated)
इन्हीं के अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा बिखेरी एवं अपनी मनभावन प्रतिक्रियाओं से सभी दर्शकों का मन मोह लिया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुभाष श्योराण, विद्यालय प्रधानाचार्या तनु पुनिया, विद्यालय निदेशक अभिषेक सहारण द्वारा मुख्य विजेताओं और समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रधानाचार्या ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की (Baby Show Celebrated At Indus Public School)
विद्यालय प्रधानाचार्या ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बेबी शो में आए बच्चों एवं अभिभावकों का तहेदिल से धन्यवाद किया।छोटे बच्चों को सम्मानित करते हुए स्कूल प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी।
Read Also: हकेवि आवास कल्याण संघ ने मनाया होली का उत्सव: Hakevi Awas Kalyan Sangh Celebrated The Festival Of Holi
Connect With Us : TwitterFacebook