Baby show-2023 : आरपीएस में बेबी शो-2023 का भव्य आयोजन

0
285
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव
  • दो कैटेगरियों में ढाई से 5 और 6 से 8 वर्ष के 500 के करीब बच्चों व उनके अभिभावकों ने लिया भाग

Aaj Samaj, (आज समाज),Baby show-2023 ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : आरपीएस विद्यालय में रविवार को बेबी शो-2023 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें 500 के लगभग बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मोस्ट फोटोजेनिक फेस तथा कैट वाक सहित अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय द्वारा नन्हें-मुन्ने बच्चों में छिपी प्रतिभा को तरासने के उद्देश्य से इस बेबी शो का आयोजन किया गया। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बतौर मुख्यातिथि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जबकि अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने की। कार्यक्रम में पहुंचने अभिभावकों ने आरपीएस विद्यालय के इस प्रयास व प्रशंसनीय पहल को खूब सराहा तथा इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम कदम बताया।

हर बच्चा प्रतिभाशाली, समय पर उचित मंच मिलना आवश्यक : डॉ. पवित्रा राव

इस मौके पर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि आरपीएस आज प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में एक ऐसे मंच के रूप में पहचान बना चुका है जहां बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा व संस्कार के साथ-साथ खेल, संगीत, आर्ट सहित अन्य क्षेत्रों में उनकी प्रतिभाओं को तरासकर उन्हें उनके लक्ष्य पर पहुंचाने का काम कर रहा है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने सभी नन्हें-मुन्हे बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आज वास्तव में आरपीएस अभिभावकों के विश्वास पर कायम हैं। यही कारण है कि आज आरपीएस के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव

अभिभावकों ने अपने बच्चों के टैलेंट को परखने के लिए उत्साह से लिया भाग

बेबी शो कार्यक्रम में अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों के टैलेंट को परखने के लिए कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के लिए नि:शुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई थी। विद्यालय में बेबी शो का आयोजन दो कैटेगरियों में किया गया। प्रथम कैटेगरी में ढाई से 5 साल तक के बच्चों ने मोस्ट एक्टिव बेबी, फैंसी फोक ड्रेस-पंजाब, हरियाणा, गुजरात इत्यादि स्टाइलिश ड्रेस एंड हेयर स्टाइल, मोस्ट फोटोजेनिक फेस, कैटवॉक मॉम एंड किड्स उधर दूसरी कैटेगरी में 6 साल से 8 साल तक के बच्चों की बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस, बेस्ट डांसर, सबसे बातूनी बच्चा, बेबी कैटवॉक मॉम एंड किड्स आदि एक्टिविटीज. कॉमपीटीशन का आयोजन किया गया।

ये रहे विजेता

कार्यक्रम में बच्चों ने भरपूर उत्साह के साथ अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। मोस्ट एक्टिव बेबी प्रतियोगिता में कृषा ने प्रथम लवनीश ने द्वितीय व लव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोस्ट टाकेटिव बेबी प्रतियोगिता में सुदकिश प्रथम, यशिका द्वितीय व मयंक तृतीय स्थान पर रहे। बेस्ट ड्रामेबाज में दृशित प्रथम, हार्दिक द्वितीय व रेयांश तृतीय स्थान पर रहे। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में फलक प्रथम, मनस्वी द्वितीय स्थान पर रहे। फैंसी फॉक ड्रैस प्रतियोगिता में शुधविन प्रथम, भव्या द्वितीय व हार्दिक तृतीय स्थान पर रहे। स्टाइलिश ड्रैस व हेयर स्टाइल में जियाना प्रथम, हार्दिक द्वितीय व उर्वी तृतीय स्थान पर रहे। फोटोजेनिक फेस में सान्या तायल प्रथम, गर्वित द्वितीय व रितविक तृतीय स्थान पर रहे। संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की खूब सराहना की तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीन एलएन गौड़, उप प्राचार्य दिनेश कुमार, डीन पवन तिवारी, कोर्डिनेटर अमित कुमार, विंग हैड जिले सिंह, देवेन्द्र पुनिया, ममता यादव, अनिता अहलावत सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 100th Episode Of Mann Ki Baat: जिला भर में कई स्थानों पर सुना गया मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड

यह भी पढ़ें : Chief Minister Bhavantar Bharpayee Yojana : भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए है लाभकारी:उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें : Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन

Connect With  Us: Twitter Facebook