Baby show-2023 : आरपीएस में बेबी शो-2023 का आयोजन 30 को

0
238
बेबी शो-2023 का आयोजन
बेबी शो-2023 का आयोजन

Aaj Samaj, (आज समाज), Baby show-2023, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: आरपीएस विद्यालय में 30 अप्रैल को बेबी शो-2023 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अभिभावक अपने-अपने बच्चों का टैलेंट परखने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के लिए नि:शुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई है। कोई भी अभिभावक अपने बच्चे को इस बेबी शो कार्यक्रम में हिसा दिलवाने के लिए 29 अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

दो कैटेगरियों में ढाई से 5 और 6 से 8 वर्ष के बच्चे ले सकेंगे हिस्सा

विद्यालय प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय में बेबी शो का आयोजन दो कैटेगरियों में होगा। प्रथम कैटेगरी में ढाई से 5 साल तक के बच्चे भाग ले सकेंगे जिनकी मोस्ट एक्टिव बेबी, फैंसी फोक ड्रेस (पंजाब, हरियाणा, गुजरात इत्यादि), स्टाइलिश ड्रेस एंड हेयर स्टाइल, मोस्ट फोटोजेनिक फेस, कैटवॉक मॉम एंड किड्स उधर दूसरी कैटेगरी में 6 साल से 8 साल तक के बच्चे भाग ले सकेंगे जिनकी बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस, बेस्ट डांसर, सबसे बातूनी बच्चा, बेबी कैटवॉक मॉम एंड किड्स आदि एक्टिविटीज-कॉम्पिटीशन का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Old Pension Restoration : वेतन विसंगतियों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

यह भी पढ़ें : Amrit Sarovar: एडीसी ने जलाशयों के प्रगति की ली समीक्षा बैठक

Connect With  Us: TwitterFacebook