Aaj Samaj (आज समाज),Baby Care Tips, अंबाला :

शिशु खुद से ब्रश नहीं कर सकता, ऐसे में माता-पिता को उसके ओरल हाइजीन का ध्यान रखना पड़ता है। शिशु की जीभ की सफाई अगर नहीं होगी, बच्चा जो दूध पीता है उसके मुंह से उसकी बदबू आएगी। ज्यादा समय जीभ साफ नहीं करने से शिशु की जीभ पर सफेद कोटिंग दिखाई देने लगती है। साथ ही जीभ साफ न करने से ओरल इन्फेक्शन और मसूड़ों से जुड़ी बीमारियों का खतरा भविष्य में बढ जाता है।

शिशु की जीभ साफ कैसे करें?

शिशु की जीभ सफाई करने के लिए निम्न तरीके अपनाएं-

नई माताओं को अक्सर शिशु की जीभ साफ करने में दिक्कत होती है। शिशु की जीभ साफ करने के लिए सबसे पहले अपने हाथ साफ पानी से धो लें।एक कॉटन का साफ कपड़ा पानी में भिगोकर अपनी तर्जनी उंगली में लपेटें।इस कपड़े से शिशु की जीभ साफ करें। अपनी उंगली को जीभ पर रब करें। जीभ पर उंगली को गोल-गोल घुमाएं।गीले कपड़े को पानी में डुबोकर 1-2 बार जीभ साफ करें। दिन में 1 बार जीभ साफ करना जरूरी है। शिशु की जीभ साफ करने के लिए फिंगर टूथब्रश या टंग क्लीनर डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े  : Chief Minister Manohar Lal : पुलिस केवल एक रोजगार नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और देश के प्रति सेवा का सम्मान है : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

यह भी पढ़े  : ISKCON Kurukshetra and ISKCON Prachar Samiti : धर्म से रहित मनुष्य मात्र दो पैर वाला सजावटी जीव I सत्यापति दास

Connect With Us: Twitter Facebook