Babain News बाबैन। आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जाट्टान में वन महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। वन महोत्सव प्रत्येक वर्ष जुलाई माह में मनाया जाता जिसको लेकर स्कूल परिसर की साज-सज्जा जंगल थीम को ध्यान में रखकर की गई। अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को वन महोत्सव के महत्व से संबंधित विभिन्न जानकारियां और संदेश से अवगत करवाया गया। बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग के बारे में जागरुक करते हुए उन्हें अधिक से अधिक पेड़ लगाने और जंगलों को बचाओ के लिए जागरूक किया गया।
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जाट्टान में वन महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सोहन लाल सैनी ने बच्चों को आह्वान किया कि वे पर्यावरण का संरक्षण करें ताकि आने वाले समय में उन्हें ऑक्सीजन को पीठ पर लेकर ना चलना पड़े।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने कहा कि सभी मानव तथा जीव-जंतु वृक्षों पर निर्भर है। हमे अपने जीवन की भांति वृक्षों के जीवन को बचाने के लिए भी चिंतन करना होगा। इस अवसर पर कक्षा चौथी व पांचवी के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका द्वारा वृक्षों की चीत्कार नामक नाटक प्रस्तुत किया तथा कक्षा पहली व तीसरी के विद्यार्थियों ने कविताओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया जिसमें कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: Anant Ambani Radhika Merchant wedding: गृह पूजा, संगीत नाइट, शादी का जश्न 14 जुलाई तक चलेगा अनंत-राधिका की
यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन