कहा- गानों को बैन करना गलत, वेपन लाइसेंस देना बंद करे सरकार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणवी गानों को बैन करने पर मचा बवाल पंजाब तक पहुंच गया है। पंजाबी सिंगर भी मासूम शर्मा के समर्थन में उतर आए है। मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने खुलकर मासूम शर्मा समेत दूसरे सिंगरों के गानों के बैन करने के सरकार के फैसले को गलत बताया है। बब्बू मान ने कहा कि 15 साल पहले मेरे आॅफिस में हरियाणा के युवक मिलने के लिए आते थे।

मैं उन्हें फोक सॉन्ग शुरू करने की कहता था। अब वहां अच्छे सिंगर और रैपर निकलकर आए। अब ऐसे गानों को बैन करना सही नहीं है। मैं पूरी तरह इन कलाकारों के साथ हूं। उन्होंने कहा कि अगर गाने गलत हैं तो टीवी पर बाहुबली और पुष्पा जैसी फिल्मों को सेंसर बोर्ड क्यों पास करता, जिनमें 100-100 बंदों को मार देते हैं? फिर इन गानों पर रोक क्यों लगाई जा रही है।

मुझ पर भी केस हुए

बब्बू मान ने कहा कि जब मैंने चक लो रिवॉल्वर-रफलां, कब्जा लैणा जैसे गाने गाए थे तो मुझ पर भी केस हुए। 2 गुटों के झगड़े के दौरान मेरा गाना बज रहा था तो मुझ पर केस हुआ, लेकिन मैंने काउंटर केस किया कि आखिर मैं क्यों नहीं गा सकता, जब पब्लिक इसी तरह के गाने सुनना चाहती है? मैं क्यों न गाऊं? अगर ऐसा है तो फिर सरकार को वेपन बैन करवा देने चाहिए, लाइसेंस बंद कर देने चाहिए।

मासूम शर्मा ने किया था बब्बू मान के गानों का जिक्र

मासूम शर्मा

मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर बब्बू मान के गानों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि टारगेट करते हुए केवल मेरे गानों को ही डिलीट किया जा रहा है। जबकि, यूट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने हैं। यदि यही भेदभाव चलता रहा तो हरियाणवी सॉन्ग इंडस्ट्री बंद हो जाएगी। गन कल्चर पर पंजाब में हजारों गाने बने हैं, बब्बू मान ने भी गा रखे हैं। यहां का यूथ पंजाबी गाने सुनेगा।

ये भी पढ़ें : UPI Rules Change : कल से हो रहा है यूपीआई में यह अहम बदलाव