Jalandhar News : पुलिस के हाथ लगा बब्बर खालसा का आतंकी

0
198
पुलिस के हाथ लगा बब्बर खालसा का आतंकी
पुलिस के हाथ लगा बब्बर खालसा का आतंकी

Jalandhar News (आज समाज), जालंधर। मुख्यमंत्री के निर्देश और पंजाब डीजीपी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पंजाब पुलिस को आज सफलता हाथ लगी है। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य सिमरनजीत बबलू को गिरफ्तार कर लिया है।

बबलू ने 3 अप्रैल, 2024 को मोहाली में पूर्व आतंकी रतनदीप सिंह की हत्या कर दी थी। इस मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित गोपी नवांशहरिया द्वारा संचालित किया गया था। आरोपी से भारी मात्रा में गोला-बारूद के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी का कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा ताकि उससे अहम खुलासे करवाए जा सकें। उसके अन्य साथियों संबंधी जानकारी जुटाई जा सके ताकि प्रदेश में इनके गिरोह को खत्म किया जा सके।