Amritsar Crime News : हथियारों सहित बब्बर खालसा का आंतकी गिरफ्तार

0
214
हथियारों सहित बब्बर खालसा का आंतकी गिरफ्तार
हथियारों सहित बब्बर खालसा का आंतकी गिरफ्तार

Amritsar Crime News(आज समाज), अमृतसर : प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के तहत प्रदेश पुलिस के स्पेशल आॅपरेशन सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अमृतसर में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि यह आरोपी यूएस में बैठे आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और इटली में बैठे आतंकी रेशम सिंह से कनेक्शन में था।

पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और नौ कारतूस बरामद हुए हैं। एक खाली बुलेट शेल भी बरामद की गई है। पुलिस की टीम अब पूछताछ के जरिये आतंकी के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि यह किन-किन गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त था और भविष्य में इसका क्या प्लान था।

पिछले एक सप्ताह में दर्जन से ज्यादा अपराधी काबू

पंजाब पुलिस ने विशेष अभियान के तहत पिछले एक सप्ताह में करीब दर्जन से ज्यादा अपराधियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से ज्यादात्तर अपराधी विदेश में बैठे अपने आकाओं के इशारों पर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

गत दिवस भी अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित नशा तस्कर पकड़े

पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पाक समर्थन प्राप्त नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया था। डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि उक्त आरोपियों के कब्जे में से 7 किलो हेरोइन और पांच पिस्तौल जिनमें चार 9 एमएम गलौक पिस्तौल और एक. 32 बोर पिस्तौल, बरामद किए गए थे। डीजीपी यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गुरमुख सिंह निवासी भूरा कोना( तरनतारन) और जगवंत सिंह निवासी महदीपुर के तौर पर हुई। पुलिस टीमों ने हेरोइन और हथियार बरामद करने के इलावा आरोपियों से 5 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन बरामद किए है।