Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar, अम्बेडकर के द्वारा लिखे संविधान से ही मिला सभी वर्गो को बराबरी का दर्जा : ओमवीर सिंह

0
436
Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar
Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar: पानीपत ग्रामीण विधानसभा के हरिसिंह चौक स्थित बिल्लू कॉलोनी बाल्मीकि मन्दिर में बाल्मीकि समाज कल्याण समिति द्वारा देश के संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडर की 131 जंयती के शुभावसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार बतौर मुख्याथिति के रूप में पहुँचकर बाबा साहेब के चित्र पर अपनी श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर डॉ भीम राव अम्बेडर को सादर नमन किया। Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar

अमीर गरीब का अंतर नहीं देखता संविधान

कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कार्यक्रम में उपस्थित कॉलोनीवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के भारत का एक ही धर्म है वो है हमारा संविधान। वो संविधान जो न जाति देखता है न धर्म, न महिला पुरुष में भेद करता है, न अमीर गरीब का अंतर देखता है। यही एकता, समानता और सर्वोदय का ग्रन्थ हमारा संविधान है। इस संविधान ग्रन्थ के कुछ पन्ने आज के साम्प्रदायिक नेता हमसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बाबा साहेब के वारिसों की पहली जिम्मेदारी है कि हम बाबा साहेब की धरोहर को बचाए रखें और जब तक इन संविधान विरोधी ताकतों को देश की सत्ता से बाहर न कर दें तब तक चैन से नहीं बैठेगे। Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar

आज हमारे बच्चों को राह दिखाने का दिन

ओमवीर सिंह पंवार ने उपस्थित कॉलोनीवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब की जयंती नहीं, हमारे संकल्प का दिन है, हमारे बच्चों को राह दिखाने का दिन है। ये डीजे लगाकर सड़कों पर नाचने से बाबा साहेब की जयंती मनाने से उनकी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी, सड़कों पर फूलों का ढेर लगाने से बाबा साहेब खुश नहीं होंगे, पोस्टर बेनर पर फोटो चिपकाने से बाबा साहेब खुश नहीं होंगे, चंदा करके मिठाइयाँ बांटने से बाबा साहेब खुश नहीं होंगे, बड़े बड़े भाषण देने से बाबा साहेब खुश नहीं होंगे, सामाजिक कार्यक्रमों में महिलाओं को पीछे रखने से बाबा साहेब खुश नहीं होंगे। बाबा साहेब खुश होंगे उससे जो कसम खाएगा कि ग्रेजुएट होने तक मैं पढ़ाई नहीं छोडूंगा। बाबा साहेब खुश होंगे उससे जो अपने घर की बहन बेटियों को पढ़ने और हुनर सीखने में मदद करेगा। Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar

ये रहे मौजूद

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति के पदाधिकारियो द्वारा मुख्याथिति ओमवीर सिंह पवार का फूलमालाओ से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर भल्ले राम शर्मा, शमशेर बाल्मीकि, जिले सिंह कश्यप, नरेंद्र पवार, सुरेंद्र सारसर, मनोज फोजी, दीपक बोत, बलवान बाल्मीकि, धर्मजीत सिंह, नवीन चण्डालिया, सतीश मतलौडा, सत्यपाल नरवाल, ऋषिपाल तोमर आदि मुख्यरूप से कालोनीवासी मौजूद रहे। Babasaheb Dr. Bhim Rao Ambedkar