धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर–योगेंद्र राणा

0
202
Babasaheb Bhimrao Ambedkar was rich in patient personality - Yogendra Rana
Babasaheb Bhimrao Ambedkar was rich in patient personality - Yogendra Rana

करनाल, 14अप्रैल, इशिका ठाकुर:
भारत के संविधान के रचयिता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर करनाल के भाजपा नेताओं द्वारा अंबेडकर चौक स्थित बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश डाला।

अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. आंबेडकर का जीवन संकल्प था: योगेंद्र राणा

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। खासकर भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. आंबेडकर का जीवन संकल्प था।

डॉ भीमरावअंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था : मेयर रेणु बाला

इस अवसर पर मेयर रेणु बाला गुप्ता ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। डॉ भीमराव अंबेडकर जाति से दलित थे। उनकी जाति को अछूत जाति माना जाता था। इसलिए उनका बचपन बहुत ही मुश्किलों में व्यतीत हुआ था। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर सहित सभी निम्न जाति के लोगों को सामाजिक बहिष्कार, अपमान और भेदभाव का सामना करना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर का लक्ष्य था- ‘सामाजिक असमानता दूर करके दलितों के मानवाधिकार की प्रतिष्ठा करना।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, जिला प्रभारी दीपक शर्मा, घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण, मेयर रेणु बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ सौदा, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण चेयरमैन निर्मला बैरागी, शमशेर नैन,जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष परवीन लाठर ,अमृत जोशी, जिला मीडिया प्रभारी डा अशोक कुमार, जिला सचिव जोगिंदर वाल्मिकी, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्ण बुक्कल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा मीनाक्षी भिंडर, किसान मोर्चा जिला महामंत्री विनय संधू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : दूग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पशुपालक अपनाए ब्राजील तकनीक और अपनी आमदनी के साधनों में करे वृद्वि: कृषि मंत्री जेपी दलाल

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर बढ़ने पर घबराए नहीं,अपनाएं ये घरेलू उपाए

यह भी पढ़ें : गैरहाजिर रहने पर 5 विभागों के एचओडी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई:कमल गुप्ता

Connect With Us: Twitter Facebook