नई दिल्ली। सोशल मीडिया की ताकत आज केसमय में कमतर आंका नहीं जा सकता। इसका ताजा उदाहरण दिल्ली के मालवीय नगर में देखनेको मिला। दिल्ली के मालवीय नगर में एक बुजुर्ग का ढाबा लॉकडाउन में चल नहीं रहा था। वह बेहद परेशान थे। आर्थिक हालात भी ठीक बहुत ही खराब थे। लेकिन एक पोस्ट ने उनके ‘बाबा का ढाबा’ फेमस कर दिया। सोशल मीडिया के कारण ‘बाबा का ढाबा’ पूरे देश में मशहूर हो गया। जानकारी के अनुसार, मालवीय नगर में सड़क किनारे एक ढाबा चलाने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो बिक्री न होने और काम में मुश्किल की बात करते वक्त भावुक हो गए थे। 1990 से वह यह ढाबा लगा रहे हैं लेकिन लॉकडाउन केदौरान उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ी। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से बाबा कि मदद के लिए लोग खुद उनके ढाबे पर पहुंचने लगे और उनकेढाबा का मटर पनीर खाानेकेलिए लाइन लग गई। इससे उत्साहित ढाबा मालिक कांता प्रसाद कहा कि उडश्कऊ-19 लॉकडाउन के दौरान उनकी कोई बिक्री नहीं हुई थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि पूरा भारत हमारे साथ है। उन्होंने बताया कि वह 1990 के बाद से यह फूड स्टॉल चला रहे हैं। बता दें कि मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सोमनाथ भारती ने यह वीडियो देखा तो वह भी इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए बाबा की मदद के लिए ढाबे पर पहुंच गए। इतना ही नहीं, रणदीप हुड्डा, रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, सुनील शेट्टी जैसे फिल्म स्टार्स भी बाबा के वीडियो को देखकर भावुक हो गए और इसे रीट्वीट करते हुए लोगों से बाबा का ढाबा पर जाने की अपील की।