संजीव कौशिक. रोहतक :
Baba’s Corpse Case : रोहतक पुलिस ने ब्राह्मणवास से खिडवाली रोड पर होलदार ढाबा मे मिली बाबा की लाश के मामले को हल करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक नवीन ने बताया कि दिनांक 28 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि ब्राह्मणवास से खिडवाली रोड पर होलदार ढाबा मे एक बाबा की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। समुन्द्र निवासी खिडवाली की शिकायत के आधार पर धारा 302 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 86/2022 अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 28.02.2022 को समुन्द्र निवासी खिङवाली ब्रहामणवास से खिडवाली रोड पर स्थित होलदार ढाबा पर अपने निजी कार्य से संतराम के पास आया था।
समुन्द्र संतराम को देखने के लिए ढाबे के बरामदे मे पहुंचा तो बरामदे मे मृत अवस्था मे एक बाबा की लाश पङी हुई मिली। बाबा के सिर से खून निकल रहा था व शरीर पर रगङ व चोटो के निशान थे। लाश का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक की पहचान रामपाल उर्फ बाबा धर्मदेव नाथ के रूप में हुई।
2 मार्च को पुलिस टीम ने आरोपी बलराज उर्फ बाबा सोनू नाथ पुत्र हुक्मचंद निवासी बरौदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। जांच मे सामने आया कि रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ दिनांक 27.02.2022 को होलदार ढाबे पर बैठकर शराब का सेवन कर रहा था। जो उसी समय ढाबा पर बलराज उर्फ सोनूनाथ भी आ गया। जो रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ की बलराज उर्फ सोनूनाथ, ढाबा मालिक संतराम उर्फ काला निवासी खिङवाली व ढाबा कर्मचारी बलविंद्र निवासी अमृतसर के साथ कहासुनी हो गई जो तीनो ने मिलकर चिमटे, लठ आदि से रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ को चोटे मारी तथा बेहोश होने पर उसे उठाकर ढाबा के बरामदे मे डाल दिया तथा तीनो आरोपी फरार हो गये।
वारदात मे लगी चोटो के कारण रामपाल उर्फ धर्मदेव नाथ ने दम तोङ दिया। आरोपी बलराज उर्फ बाबा सोनूनाथ हाल मे गांव घिलौड मे स्थित हनुमान मंदिर पर पुजारी का कार्य करता है। वारदात मे शामिल अन्य दोनो आरोपी फरार चल रहे है जिन्हे पकङने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है
Baba’s Corpse Case
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…