नई दिल्ली। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार शतक जमाया। इस एक शतक के साथ ही बाबर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकलते हुए खास उपलब्धि हासिल कर ली। वनडे में बाबर ने 11वां शतक बनाया और सबसे कम पारियों में यह कारनामा करने वाले एशिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए। श्रीलंका के खिलाफ कराची नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पाकिस्तान के बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। बाबर की इस लाजवाब पारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 306 रन का लक्ष्य रखने में कामयाबी हासिल की।
सबसे कम वनडे पारी में 11वां शतक बनाने के मामले में बाबर आजम ने विराट कोहली को 11 पारी पीछे छोड़ा। सबसे कम पारियों में 11 वनडे शतक बनाने वाले वह एशिया के एक मात्र बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक इस रिकॉर्ड पर विराट कोहली का कब्जा था। वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारी खेलकर 11 शतक बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है। अमला ने वनडे की महज 64 पारियों में यह कारनामा किया था। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के ही क्विंटन डि कॉक का नाम है। डि कॉक ने 65 वनडे पारी में 11वां वनडे शतक बनाया था। बाबर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 71 वीं वनडे पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। भारत के विराट कोहली ने 11वनडे शतक बनाने के लिए 82 पारी खेली थी।
(Yamunanagar News) रादौर। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल राणा ने शनिवार की…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा योग आयोग और आयुष…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्र व रील…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह…