Babain News | बाबैन | राजेश कुमार | पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष शेर सिंह बडशामी ने कहा कि 23 अगस्त को पिपली अनाज मंडी में होने वाले इनैलो बसपा गठबंधन के जिला स्तरीय कार्यकत्र्ता सम्मेलन किया जाएगा और इस कार्यकर्ता सम्मेलन में लाडवा हल्के के सभी कार्यकत्र्ता बढ चढ कर पहुंचें। इस सम्मेलन में इनैलो के प्रधान महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला व बसपा नेता आकाश आनंद मुख्य रूप से शिरक्त करेंगे।

पूर्व विधायक शेर सिंह बडशामी गांव संघौर में आयोजित इनैलो बसपा कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हल्का प्रधान राजेंद्र कश्यप, शाहबाद सुगर मील के डायरैक्टर तुनखान, तरसेम नंबरदार संघौर, बलिहार सिंह, लाभ सिंह, धर्मबीर सांगवान, मास्टर फुल सिंह, महिंद्र मंगौली, बिंद्र हरिया, अनुप संघौर, महिंद्र बाल्मिकी, घसीटू राम, दीपक धारीवाल अन्य इनैलो बसपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जनसंख्या के आधार पर ब्राह्मण समाज को 20 टिकट दें राजनीतिक दल : सुरेंद्र शर्मा बड़ौता

यह भी पढ़ें : Ambala News : सरकार की नीयत ठीक न होने के चलते व्यापारी वर्ग को हो रहा करोड़ों का नुकसान : निर्मल सिंह