Babain News : अपना विधायक अपना अधिकार रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे : विक्रमजीत चीमा

0
222
Babain News : अपना विधायक अपना अधिकार रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे : विक्रमजीत चीमा
गांव झंडौला में ग्रामीणों के साथ ब्लाक समिति के चेयरमैन विक्रमजीत चीमा।

Babain News | बाबैन | राजेश कुमार | ब्लाक समिति के चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कि आगामी 1 सितम्बर को बााबैन अनाज मंडी में अपना विधायक अपना अधिकार रैली आयोजित की जाएगी और इस रैली में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। चेयरमैन विक्रमजीत चीमा गांव झंडौला में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर ग्रामीण युवाओं के द्वारा खोले गए चुनावी कार्यालय का अवलोकन भी किया जिसके लिए उन्होंनें उपस्थित युवाओं की पिठ थपथपाई।

उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर को बाबैन में होने वाली रैली में सभी ग्रामीण बढ चढ कर पहुंचें और यह रैली अभी तक बाबैन में हुई सभी रैलियों के रिकाडऱ् तोड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह रैली लाडवा हल्के में परिवर्तन का आगाज करेगी क्योंकि लाडवा हलका विकास के मामले में पिछड़ कर रह गया है।

उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर को बाबैन में होने वाली रैली का आप सभी को न्यौता देता हुं और इस रैली का कामयाबी के लिए सभी को अवगत कराऐं। उन्होंने कहा कि हल्के की जनता ने उन्हें एक मौका दिया तो वे हल्के की जनता के हकों की लडाई लडेंगे। इस मौके पर विक्रम सैनी, गौरव शर्मा, कृष्ण शर्मा, यतेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, बलकार सिंह, फकीर चंद कश्यप, जोनी कश्यप, अजय कश्यप व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ladwa News : लाडवा हल्के में होना चाहिए स्थानीय उम्मीदवार : अमित सैनी पौंकी