Babain News : गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में 555वें प्रथम गुरू नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

0
121
Babain News : गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में 555वें प्रथम गुरू नानक देव जी महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया
गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बाबा सुरेंद्र सिंह को सिरोपा भेंट कर सम्मानित करती साध संगत।
  • गुरू नानक देव जी के बताए सदमार्ग पर चलकर मानवता की सच्ची सेवा करनी चाहिए : बाबा सुरेंद्र सिंह

Babain News | बाबैन, 18 नवंबर (राजेश कुमार) : गुरू नानक देव जी महाराज का 555 वां प्रथम प्रकाश पर्व सोमवार को गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब पातशाही नौंवी में बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया और गुरू का लंगर अटूट वरताया गया।

इस अवसर पर संगतों की खुशियों के लिए बाबा सुरेंद्र सिंह द्वारा अरदास की गई व संगतों को अमृत संचार भी करवाया गया। इस अवसर पर देश व विदेशों से आई संगतों को संबोधित करते हुए डेरा गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब के बाबा सुरेंद्र सिंह ने सभी को गुरु घर से जुडऩें और नशें जैसी सामाजिक बुराईयों से दुर रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरू नानक देव जी ने कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में फर्क न कर सभी धर्मों में एकता व भाईचारे को बढावा दिया था आज हमे उन्हीं के दिखाए रास्तें का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का कार्य किया था।

उन्होंने संगत को आह्वान किया कि वे गुरू नानक देव जी द्वारा दिखाए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए और मानवता की रक्षा के लिए कार्य करे। बाबा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सिंख संगत अपने बच्चों को अमृत छक्का सिख संजाए।

उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे स्वार्थ, वासना, घृणा, इष्र्या व मादक पदार्थों के सेवन के बेसुरापन से अपने आप को दुर रखे और गुरुघर से जुड़ कर उनके नाम का सिमरण करे। इस मौके जिला बार एसोएिशन के पूर्व प्रधान गुरतेज सेखों, हरप्रीत चीमा, मनप्रीत चीमा, बलकार सिंह रावा, गुरूदेव सूरा, हरपाल सिंह, बलकार सिंह मारवा, बलबीर सिंह, रणधीर सिंह सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सेवादार यादविंद्र सिंह जालखेडी के द्वारा विशेष गलाईडर के तहत गुरुद्वारा साहिब के उपर पुष्प वर्षा की गई जो उपस्थित संगत के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Ladwa News : ग्लोब हेरिटेज ने इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में जीती ओवरऑल ट्रॉफी