Babain News | बाबैन | राजेश कुमार | पूर्व विधायक शेर सिंह बडशामी का अगुवाई में गांव भालड में कर्मजीत सिंह, सुरजीत सिंह, राजकुमार, रामप्रशाद, सोनी, रिंकू, प्रिंस, टोनी व अन्य ग्रामीण इनैलो पार्टी में शामिल हुए । इस मौके पर पूर्व विधायक शेर सिंह बडशामी ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में करवाया। पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी छतीस बिरादरी के लोगों की पार्टी है जिसमें हर वर्ग के हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इनैलो बसपा गठबंधन की तरफ  आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होंने ने कहा कि लाडवा हल्के की जनता उस नुमायदें को चुने जो आप के हकों की लड़ाई बखूबी तरीके से लड़ सके।  इस अवसर पर हल्का प्रधान राजिंद्र कश्यप दुधला, सुभाष खुर्दबन, राजेश कश्यप, बलबीर कश्यप, कर्मजीत सिंह व अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Babain News : संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में करवाया हवन यज्ञ का आयोजन