Babain News | बाबैन, 18 नवंबर (राजेश कुमार) : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा अनाज मंडी बाबैन में 20 नवंबर से 24 नवंबर तक श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। इस रामकथा में आशुतोष महाराज की शिष्या प्रवीण भारती प्रतिदिन सांय 6 बजे से 9 बजे तक रामायण का गणगाण करेंगी।
दिव्या ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री राम कथा प्रचार करने के लिए संध्या फेरी का आयोजन किया गया। संध्या फेरी का शुभ प्रारंभ भगवान श्री राम की पूजा करने के उपरांत नारियल फोड़ कर किया गया इस दौरान संगत ने मीठे भजन के साथ प्रभु का गुणगान किया इस संध्या फेरी में शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बढ़-चढक़र के शिरकत की।
इस अवसर पर डॉ. ऋषि पाल ने बताया कि आज समाज में ऐसे प्रोग्राम की जरूरत है जिससे मानव का बिखरा हुआ मन परमात्मा की तरफ एकाग्र हो सके। संध्या फेरी वापस आते हुए अनाज मंडी के भक्तों ने फूलों से वर्षा करते हुए संध्या फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया।
इस मौके पर विशेष रूप से भाजपा मंडल बाबैन के अध्यक्ष जसविंदर जस्सी जी और उनकी धर्मपत्नी प्रवेश देवी ने भगवान श्री राम जी की आरती कर संध्या फेरी का समापन किया। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्य लोग व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।