Babain News : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी : जयपाल पांचाल

0
179
Congress will form the government with majority in the assembly elections: Jaipal Panchal
बाबैन में कांग्रेस के मंडल अध्यक्षों की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल।
(Babain News) बाबैन। बाबैन में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल के कार्यालय पर आज मंडल अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया और इस बैठक में कुरुक्षेत्र जिला प्रभारी संजय महाराज ने शिरक्त की। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल ने बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बाबैन ब्लाक के तीन मंडल बनाए गए है जिसमें बाबैन मण्डल का अध्यक्ष रामपाल सैनी, घिसरपडी मण्डल का अध्यक्ष प्रिंस सागवान, सूनारियों मण्डल का अध्यक्ष राजेश इशरहेड़ी को नियुक्त किया गया है।
कुरुक्षेत्र जिला प्रभारी संजय महाराज ने कहा कि लाडवा विधानसभा में दस मंडल बनाए गए है और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोडा गया है जिससे कांग्रेस का संगठन बूथ स्तर पर मजबूत हुआ है जिससे आने वाले  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चीत होगी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रधान राकेश अग्रवाल, बाबैन मण्डल अध्यक्ष रामपाल सैनी, घिसरपडी मण्डल अध्यक्ष प्रिंस सागवान, मण्डल अध्यक्ष राजेश इशरहेड़ी, सुभाष महिंद्रा, राजन बोडला, मामचंद प्रजापत, मामचंद बीड़ कालवा, जसविंदर बीड़ कालवा व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है यमुनानगर में बड़े मार्जन से बनेगा कांग्रेस विधायक : श्याम सुन्दर बतरा 

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मुख्यमंत्री ने किया  गरीबों को खुशहाल, जनहितैषी नायाब तोहफे देकर किया निहाल

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन