Babain News : ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने समाजसेवी जोगध्यान सहित अन्य भाईयों को बांधी राखी

0
112
Babain News : ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने समाजसेवी जोगध्यान सहित अन्य भाईयों को बांधी राखी
जोगध्यान लाडवा को राखी बांधते हुए बीके ज्योति बहन।

Babain News | बाबैन | राजेश कुमार | रक्षाबंधन पवित्रता, भाईचारे और आध्यात्मिक दृष्टि से भी यह एक महान पर्व है, जिसमें भाई-बहन के नाते मन, वचन और कर्म की पवित्रता समाई है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया, मुख मीठा करवा कर परमात्मा का परिचय दिया।

रक्षा बन्धन के अवसर समाजसेवी जोगध्यान लाडवा, बाबैन थाना प्रभारी दिनेश सिंह, एस एम ओ डा. रमन जैन, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला, डा. दीपक देवगन, डा. पवन शर्मा, डा.फकीर चन्द शर्मा, डा गुरनाम सैनी व मंड़ी के आढ़ती लाभ सिंह ,डि़म्पल सैनी, कौशल सैनी, सुर्य प्रकाश सैनी, कौशल सैनी, सुरमख घिसरपड़ी, रघबीर सैनी, अमित बिन्दल, निर्मल सैनी, महावीर मौदगिल, हरनेक सैनी, राज कुमार बड़तौली, जोनी चहल, राम किशन बिन्ट, राहुल अरोड़ा व अन्य सामाजिक लोगों को बहनों द्वारा रक्षा सूत्र बांधा।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लाड़वा व बाबैन प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया कि यह पवित्र पर्व हमें परमात्मा की याद दिलाता है। परमात्मा शिव दुख, चिंता, डर से मुक्ति दिलाने का एकमात्र आधार है। यह रक्षा सूत्र परमात्म बंधन में बांधता है और परमात्मा उसकी रक्षा अवश्य करता है।

यह त्यौहार इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने के संकल्प का सूचक है। पवित्रता हमें सुख व सुरक्षा प्रदान करती है। इस अवसर पर मंड़ी मे बीके ज्योति बहन के पहुंचने पर आढ़तियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गीता बहन, उर्मिल अग्रवाल व अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : आखिर क्यों बंद पड़ा है शहर की मुख्य 5 सड़कों का निर्माण कार्य, हज़ारों शहरवासियों को हो रही परेशानी…

यह भी पढ़ें : Ladwa News : भाषण एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ladwa News : मां भगवती का 17 वां विशाल जागरण हुआ सम्पन्न