Babain News : सर्वजातीय महापंचायत अधिक से अधिक लोग पहुंचें : अशोक सैनी

0
229
Babain News : सर्वजातीय महापंचायत अधिक से अधिक लोग पहुंचें : अशोक सैनी
सर्वजातीय महापंचायत में लोगों को पहुंचने के लिए न्योता देते हुए जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सैनी।

Babain News | बाबैन | राजेश कुमार | जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक सैनी हमीदपुर ने कहा कि आगामी 31 अगस्त को पिपली के निमंत्रण पैलेस में सर्वजातिय महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और इस सर्वजातिय महापंचायत अधिक के अधिक लोग उपस्थित दर्ज करें और लाडवा हल्के के हर गांव से छतीस बिरादरी के लोग बढ चढ कर इस महापंचायत में पहुंचें।

अशोक सैनी बाबैन क्षेत्र के गांवों में लोगों को महापंचायत में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे थे । उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे जिसके लिए वे गांव दर गांव लोगों को महापंचायत में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे है। उन्होंने  कार्यक्रम में उपस्थित हल्के के लोगों से भी अपील की कि इस महापंचायत में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए आमंत्रित करें।

उन्होंने कहा कि पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक का चुनाव छतीस बिरादरी के बिना सफल नहीं हो सकता और सभी को साथ लेकर ही हम आगे बढ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में लाडवा हल्के की मुख्य समस्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Babain News : पूर्व विधायक शेर सिंह बडशामी की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीणों ने थामा इनैलो का दामन

यह भी पढ़ें : Babain News : संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में करवाया हवन यज्ञ का आयोजन