Baba Siddiqui Murder: हरियाणा से जुड़े बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार

0
159
हरियाणा से जुड़े बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार
Baba Siddiqui Murder: हरियाणा से जुड़े बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार

हरियाणा के कैथल का रहने वाला है बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाने वाला शूटर गुरमेल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: अजित गुट के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात को गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार हरियाणा से भी जुड़ गए है। कैथल निवासी गुरमेल सिंह उर्फ करनैल ने अपने साथी उत्तर प्रदेश का रहने वाला धर्मराज कश्यप सहित बाबा सिद्दीकी को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप लॉरेंस के एसोसिएट गैंग रोहित गोदारा से जुड़े हुए है। बाबा सिद्दीकी शनिवार रात को बांद्रा में खेर नगर में अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के आॅफिस के बाहर तभी तीन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। 3 में से 2 शूटर्स गिरफ्तार हो गए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के आफिस की रेकी कर रहे थे।

सलमान के घर की बढ़ाई सिक्योरिटी

लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी। फिलहाल मुंबई पुलिस ने निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 और धारा 137 धारा जोड़ी है। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने हत्या की तैयारी के लिए पिछले 50 दिनों से इलाके की रेकी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें :  Maharashtra Crime: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या