Baba Siddiqui Murder: एनसीपी नेता को सलमान खान से नजदीकियां पड़ीं महंगी

0
189
Baba Siddiqui Murder: एनसीपी नेता को सलमान खान से महंगी पड़ी नजदीकी
Baba Siddiqui Murder: एनसीपी नेता को सलमान खान से महंगी पड़ी नजदीकी

Baba Siddiqui Death, (आज समाज), मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से नजदीकी महंगी पड़ी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी की कल देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह बांद्रा ईस्ट से विधायक भी रह चुके थे।

यह भी पढ़ें : Dussehra 2024: देश में रही विजयदशमी की धूम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने तीर चलाकर किया रावण दहन

सरेआम हुए हत्याकांड पर उठे कई सवाल

विजयदशमी के दिन सरेआम सड़क पर हुए मर्डर से राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में गिरफ्तार किए गए दो शूटर्स ने पूछताछ में खुद के लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने की बात कही है। बता दें कि सलमान खान पहले ही लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं।

गिरफ्तार एक आरोपी हरियाणा, 1 यूपी का

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार दो आरोपियों में एक करनैल सिंह हरियाणा निवासी है। वहीं दूसरा आरोपी धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि दोनों शूटर्स का दावा है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं और करीब दो महीने पहले उन्होंने बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी की थी।

जो सलमान का दोस्त वह हमारा दुश्मन : गोदारा

बता दें कि बिश्नोई के करीब रोहित गोदारा ने पिछले वर्ष एक साक्षात्कार में दावा किया था कि सलमान का जो भी दोस्त है, वह उनका दुश्मन है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की सलमान से गहरी दोस्ती है और यह सब लोग जानते हैं। बाबा सिद्दीकी ने ही शाहरुख और सलमान के बीच दोस्ती करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों को उन्होंने अपनी इफ्तार पार्टी गले मिलवाकर सुलह करवाई थी। सलमान, शाहरुख और बाबा सिद्दीकी की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें :  Maharashtra Crime: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या