Baba Siddiqui Murder: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी

0
157
Baba Siddiqui Murder: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी
Baba Siddiqui Murder: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली एनसीपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी

NCP Leader Baba Siddiqui Murder Case, (आज समाज), मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजित गुट) के नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बांद्रा के खेर नगर में शनिवार देर रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आज गुजरात स्थित साबरमती जेल में बंद बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है।

  • बाबा को मिली थी सिक्योरिटी, नहीं था कोई पुलिसकर्मी
  • सलमान खान के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ाई

सलमान की वजह हुआ नुकसान : गैंग

लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया के जरिये बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक संदेश में गिरोह ने कहा, जो भी कोई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद करेगा, वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। बता दें किया बाबा सिद्दीकी को वाई-सिक्योरिटी मिली थी, लेकिन जब उन्हें गोलियां मारी गई, उस समय उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं था। यहां तक की उस एरिया में सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट भी बंद थी।

यह भी पढ़ें : Bangladesh News: भारत ने उठाया हिंदूओं पर हमले का मुद्दा, मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस

आटो से आए थे तीन बदमाश

आटो से आए तीन बदमाशों ने कल रात लगभग साढ़े नौ बजे बाबा को उस समय गोली मारी जब वह अपने विधायक बेटे जीशान के दफ्तर से निकले रहे थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावरों ने उन पर 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें से बाबा सिद्दीकी को 3 गोलियां लगीं।

दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश

मामले के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिसि सूत्रों ने कहा है कि तीसरे हमलावर की भी पहचान हो गई है और उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। कई राज्यों में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि हमले में संलिप्त बदमाशा कई दिन मुंबई में डेरा डालकर बाबा सिद्दीकी के घर व उनके बेटे के कार्याल की रेकी कर रहे थे। पहले से ही वारदात में लॉरेंस गैंग की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही थी। इसके बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : Dussehra 2024: देश में रही विजयदशमी की धूम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने तीर चलाकर किया रावण दहन