साप्ताहिक भजन संध्या की छठी रात्रि काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने लगाई बाबा श्याम की हाजिरी

0
514
Baba Shyam Jagran
Baba Shyam Jagran
  • बाबा श्याम के जागरण में सरदार हरमिंदर सिंह रोमी के भजनों पर नाचे पूर्व शिक्षामंत्री
  • हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है बाबा श्याम का यह होली महोत्सव
    नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
    शहर की सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ के तत्वावधान में आयोजित श्री श्याम होली महोत्सव में चल रही साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या के छठे दिन बुधवार को रात्रि जागरण में खलीलाबाद से पधारे प्रसिद्ध भजन गायकार सरदार हरमिंदर सिंह रोमी ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति से बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

श्याम प्रिय फतेहचंद वशिष्ठ के सानिध्य में चल रहे इस कार्यक्रम के यजमान श्याम सेवक मंडल के संस्थापक, प्रधान, कार्यकारी प्रधान एवं उप प्रधान सपरिवार उपस्थिति थे जबकि दरबार का पूजन पंडित गौरव शर्मा, हरिशंकर कौशिक एवं ज्योतिषाचार्य पंकज गौड़ के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा रहे। जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरपीएस शिक्षण संस्थान के सीईओ मनीष राव एवं नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी भी वहां पहुंचे। प्रसाद की व्यवस्था प्रेम सैनी, उमा खुराना ने करवाई, श्याम बाबा का श्रृंगार ओमप्रकाश निम्भेड़िया की ओर से हुआ जबकि बाबा की पोशाक श्याम सुंदर शर्मा तथा बाबा का मुकुट लक्की गोयल, टोनी हैदराबादी ने भेंट किया।

कार्यक्रम का आगाज भिवानी से पधारे श्याम प्रिय फतेहचंद वशिष्ठ के द्वारा गणेश वंदना “गजानन करदो बेड़ा पार आज हम तुम्हें मनाते हैं” तथा सरस्वती वंदना “विनती है मात सुनो वीणा वादिनि मां” गाकर किया गया । तत्पश्चात उन्होंने छठे पाठ का उच्चारण करते हुए दर्शकों को श्याम बाबा की कथा भी सुनाई।

सरदार हरमिंदर सिंह रोमी के भजनों पर नाचे पूर्व शिक्षामंत्री

खलीलाबाद से पधारे मुख्य भजन गायकार सरदार हरमिंदर सिंह रोमी ने “मेरे घर चलोना इकबार सांवरे पालकी है दिल की तैयार सांवरे” “मैन्नू खाटूवाला जंचदा ए जंचदा ए नीले घोड़े ते” “खाटू बुलाने वाले तुझको बुला रहा हूं बाबा मैं तेरी ग्यारस घर में जगा रहा हूं” ” है भाव के भूखे भगवान यह वेद बताते हैं, जब भक्त पुकारे प्रेम से प्रभु दौड़े आते हैं” आदि हिन्दी, पंजाबी और राजस्थानी भजन गाकर दर्शकों को ऐसा मंत्रमुग्ध किया जिससे मुख्य अतिथि प्रो. रामबिलास शर्मा भी श्याम बाबा के भक्तों के साथ ही नाचने लगे।

Baba Shyam Jagran
Baba Shyam Jagran

कार्यक्रम के दौरान भजनों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ-साथ बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा, फूलों की होली, आलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत भी देखने लायक थी । पंडाल में की गई लाईट की सजावट, साउंड सर्विस तथा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की भी लोगों ने बहुत सराहना की‌।

मंडल के सदस्य ज्योतिषाचार्य पंकज गौड़ ने बताए कि बाबा श्याम के आशीर्वाद से महेंद्रगढ़ शहर में लगातार एक सप्ताह तक चलने बाला यह होली महोत्सव कार्यक्रम प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी एक अलग पहचाना बनाए हुए है। इस कार्यक्रम में जागरण की प्रत्येक रात्रि देश के कोने-कोने से सुप्रसिद्ध गायक कलाकार बाबा श्यामा की हाजिरी लगाकर अपने भजनों से उन्हें रिझाने आते हैं। जागरण के प्रथम दिन बाबा श्याम की ज्योति जैतपुर धाम से लाई जाती है। एक सप्ताह तक लगातार प्रतिदिन बाबा के साजो श्रृंगार का सामान कोलकाता से हवाई जहां से मंगवाया जाता है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 50 लाख रूपए से भी ऊपर का खर्चा हो जाता है।

इस अवसर पर काफी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु ने जागरण में उपस्थित होकर बाबा श्याम की हाजिरी लगाई।

यह भी पढ़ें : छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रही सितारों की चमक

यह भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में हुई भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की बैठक

यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल

Connect With Us: Twitter Facebook