संजीव कुमार, रोहतक:
भिवानी चुंगी स्थित सत बाबा सांवल शाह आश्रम में आज गुरू पूर्णिमा का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा काला शाह ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कीर्तन किया व सत्संग किया।
महामंडलेश्वर राघवेंद्र भारती ने कहा कि जगत में गुरू की महिमा सबसे ऊपर है। गुरू ही हर मनुष्य को जीवन का पथ समझाता है तथा उसे आगे बढ़ाने में अपना योगदान देता है। उन्होंने सभी को हिंदू राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सभी भक्तों ने महामंडलेश्वर बाबा राघवेंद्र भारती को फूल मालाएं पहनाकर, तिलक लगाकर व कलेवा बांधकर अभिनंदन किया। बाबा सुखा शाह द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर राजू दुआ, राम निझावन, संजय सिक्का, दीपू नागपाल, राजू सहगल, मनोज, सचिन, अजय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।