नवांशहर ,जगदीश:
Baba Saheb Ambedkar Birthday: नवांशहर के गांव उस्मानपुर में बाबा साहब अंबेडकर का 131 वा जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर अकाली दल तथा बसपा के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए उन्होंने बाबा साहब की फिलॉसफी पर चलने का संकल्प लिया ।

Read Also : संविधान निर्माता डॉ. बी.आर अंबेडकर एक महान शख्सियत थे: सांसद मनीष तिवारी : Dr. BR Ambedkar The Architect Of The Constitution

बाबा साहब अम्बेडकर परिवर्तन के प्रतीक विधायक नक्षत्रपाल (Baba Saheb Ambedkar Birthday)

इस मौके पर नवांशहर के विधायक डा नक्षत्रपाल मुख्य अतिथि थे । उन्होंने डॉ बाबासाहब अम्बेडकर की फिलॉसफी की चर्चा करते हुए आमजन को बाबा साहब के विचारों पर चलने का आह्वान किया ।

इस मौके पर अम्बेडकर के मार्गदर्शन में चलने का संकल्प (Baba Saheb Ambedkar Birthday)

इस मौके पर रमनदीप सिंह थियाड़ा ,परमजीत माही बलदेव माही स्वर्ण सिंह मेहरम, दिनेश कुमार, सरपंच सुरिन्द्रपाल ,कपल नीलोवाल ,सुखविंदर सिंह थांडी ,सतपाल लडोआ मौजूद रहे । उधर नवांशहर के बस स्टैंड के बाहर बने डॉ भीमराव अम्बेडकर के स्टैच्यू पर डॉक्टर नक्षत्रपाल व अन्य बसपाइयों ने बाबा साहब अम्बेडकर के बूथ पर पुष्प अर्पित करके उनके मार्गदर्शन में चलने का संकल्प लिया।

Read Also : धोखाधड़ी कर पैसे ठगने वाले दो आरोपितों को पकड़ने में पुलिस को मिली कामयाबी: Two Accused Arrested

Read Also : वैशाखी पर्व व अंबेडकर जयंती पर आरपीएस में हुए कार्यक्रम: Programs Organized In RPS On Ambedkar Jayanti

Connect With Us : Twitter Facebook