Ananat-Radhika Wedding Updates: आख़िरकार वो पल आ ही गया जब फाइनली अम्बानी खानदान में उनके छोटे बेटे घोड़ी चढ़ चुके हैं। पूरे घर में खुशियों की लहर सी छाई हुई हैं तो वही परिवार ला हर एक सदस्य इस ख़ुशी के पल को खुलकर महसूस कर रहा हैं। शादी से जुडी लगातार तमाम खबरें सामने आ रही हैं तो वही शादी में आये सभी रॉयल गेस्ट्स से लेकर रॉयल फ़ूड तक हर एक चर्चाएं गलियारों में छाई हुई हैं।

शादी में एक के बाद एक बड़ी हस्ती अपनी शिरकत देती नज़र आ रही हैं। किसी के लुक की तारीफें हो रही हैं तो कही विदेशी मेहमानो के इंडियन लुक से फैंस हो रहे हैं प्रभावित। खेल जगत से लेकर बिज़नेस जगत तक हर एक ने अपने लुक को बेहतर दिखने की कोशिशे की हैं तो वही एक वीडियो सामने आयी हैं जिसने सबको हैरान कर दिया। और वो किसी और की नहीं बल्कि बाबा रामदेव की हैं।

शादी में झूमे बाबा रामदेव भी

जी हाँ…! आपने सही सुना शादी में बाबा रामदेव भी अपनी शिरकत देते नज़र आये। लेकिन हैरानी तो वहां हुई जब मीडिया के कहते ही बाबा रामदेव झूमने भी लगे। बस फिर क्या था उनका ये झूमना मीडिया की आँखों में तुरंत कैप्चर हो गया। इस वीडियो के आउट होते ही इसपर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार ही आ गई हर एक बाबा के इस अंदाज़ को देखकर शॉक्ड हो गया।