बाबा रामदेव का शर्मनाक बयान, बोले- महिलाएं बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती हैं, साथ में बैठी थी पूर्व सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस

0
886
Baba Ramdev Shameful Statement

आज समाज डिजिटल, Baba Ramdev Shameful Statement : योग गुरु कहे जाने वाले बाबा रामदेव ने महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित एक योग शिविर में ऐसा बयान दे दिया है जिससे पूरे देश में फिर से उनके प्रति आक्रोश पैदा हो रहा है। भरे शिविर में रामदेव ने सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं कपड़े न भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं।

उनके (Baba Ramdev) इस विवादास्पद और शर्मनाक बयान के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने उनके बयान को आपत्तिजनक करार देते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने महिलाओं के कपड़ों पर विवादित टिप्पणी के लिए योग गुरु बाबा रामदेव की आलोचना की है। इतना ही नहीं, बाबा रामदेव ने जब यह बयान मंच से दिया तो उस वक्त मंच पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) भी मौजूद थे।

अमृता फडणवीस की तारीफों के पुल बांध रहे थे रामदेव

यहां वे महिलाओं को संबोधित कर रहे थे और साथ में बैठी अमृता फडणवीस की तारीफों के पुल बांध रहे थे। रामदेव वे कहा, ‘अमृता फडणवीस को जवान रहने का इतना जुनून है कि मुझे लगता है कि अमृता फडणवीस 100 साल की नहीं होंगी, क्योंकि वे बड़े सोच-समझकर भोजन करती हैं, खुश होती हैं, जब वे बच्चों की तरह मुस्कुरा रही होती हैं.’ बाबा रामदेव ने आगे कहा कि वे अमृता फडणवीस के चेहरे पर मुस्कान की तरह सभी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं।

क्या अचानक से बोल दिया रामदेव ने यह (Baba Ramdev Shameful Statement)

तभी बात करते करते रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं। सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया। इसके बाद दोपहर वाला शुरू हो गया। कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। (Baba Ramdev News)

पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था। हम लोग तो 8-10 सालों तक बिना कपड़ों के ही रहते थे। आज बच्चों को कपड़ों की 5-5 लेयर पहना दी जाती हैं। यह कहते ही मंच पर थोड़ी देर के लिए सब सन्न रह गए। सभी के मन में यही था कि क्या रामदेव के मुंह से यह अचानक से शब्द निकले हैं? (Baba Ramdev Latest News)

Ramdev

ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में धक्का मुक्की, जमीन पर गिरे दिग्विजय सिंह, ऊपर चढ़े कार्यकर्ता, वीडियाे वायरल

ये भी पढ़ें : इसरो ने लॉन्च किया PSLV-C54 रॉकेट, महासागरों के वैज्ञानिक अध्ययन और चक्रवातों पर रखेगा पैनी नजर

ये भी पढ़ें : बदले बदले लुक में नजर आएंगे एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स, नई गाइडलाइन जारी 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook