Baba Mastnath’s Annual Fair

HEADLINE : 

  • मेला 09 मार्च (सप्तमी) से 11 मार्च (नवमी) तक चलेगा

संजीव कौशिक, रोहतक :
Baba Mastnath’s Annual Fair : बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर रोहतक में लगने वाले तीन दिवसीय सालाना मेले की तैयारियाँ पूरे जोर शोर से चल रही हैं।

मन्नतों के साथ यहाँ दर्शन

यह मेला  09 मार्च (सप्तमी) से 11 मार्च (नवमी) तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का हूजुम रहेगा। बाबा मस्तनाथ के इस मेले में भक्तगण अपनी-अपनी मन्नतों के साथ यहाँ दर्शन करने आएंगे। सभी के मनोरंजन व खान-पान के लिए तरह-तरह के झूले व खाने-पीने के अनेक स्टाॅल लगाए गए जा रहे हैं।

बाबा मस्तनाथ जी का आशीर्वाद

पूजा-अर्चना के लिए अनेक प्रांतों से आए साधुओं ने बताया कि इस मेले का आयोजन बाबा तोतानाथ जी महाराज के समय से ही होता आ रहा है जिसमें दुनिया भर से भक्त बाबा मस्तनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करने आते है। ऐसी मान्यता है कि नवमी के दिन बाबा मस्तनाथ के साक्षात दर्शन होते हैं।

भंडारे का प्रसाद

हर साल की तरह मेले में भंडारे का प्रसाद बनाने के लिए हलवाई श्रवण रैबारी अपनी 50 लोगों की टीम के साथ पहुंच चुके हैं।

Baba Mastnath’s Annual Fair

Also Read: पशुपालक पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उठाये लाभ :- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार

Connect With Us: Twitter Facebook