बाबा जोध सचियार अवतार दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

0
278
बाबा जोध सचियार अवतार दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
बाबा जोध सचियार अवतार दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बाबा जोध सचियार अवतार दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाबा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बाबाजी के वंशज व श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महान संतों ने अपने प्रवचनों से साध संगतों को निहाल किया। वहीं जन्मदिन के शुभ अवसर पर कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान विनोद भयाना ने सम्पूर्ण कार्यकारणी की घोषणा की।

सोम नाथ धमीजा को उपप्रधान बनाया

कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान विनोद भयाना ने कहा कि पिछले 2 साल कोविड के चलते जन्म दिवस नहीं मना पाए थे, लेकिन दो साल बाद सभी बाबा के अवतार दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे है। विनोद भयाना ने कहा कि उपप्रधान सोम नाथ धमीजा, सह सचिव राकेश भयाना, कार्यकारिणी सदस्य अरुण भयाना, जसपाल भयाना, कमल भयाना, रविंद्र भयाना बनाए गए। उन सभी सदस्य को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 3 साल तक डेरा बाबा जोध सचियार पानीपत व हरिद्वार आश्रम को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करेंगे। प्रधान ने सभी सदस्यों से सहयोग व सुझाव मांगे।

 

 

बाबा जोध सचियार अवतार दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
बाबा जोध सचियार अवतार दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

सभी मिलजुल कर और आपसी सहयोग से काम करेंगे

कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के महासचिव सुरजीत सिंह भयाना ने कहा कि कमेटी की पूरी कार्यकारिणी बनने के बाद सभी मिलजुल कर और आपसी सहयोग से काम करेंगे। उन्होंने आशा जताई कहा कि बाबा जी की निस्वार्थ भाव से सेवा कर सभी सदस्य अपना परम धर्म समझेंगे। कमेटी के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने डेरा बाबा जोध सचियार पानीपत में बाबा से आशीर्वाद लेकर कार्य की शुरुआत की। इस अवसर पर नरेंद्र भयाना हांसी वाले, पूर्व प्रधान नरेंद्र भयाना, अशोक भयाना, कृष्ण भयाना, वेद बठला कैशियर, मित्रसेन एलाहाबादी, सुभाष भयाना व सेवादार मौजूद रहे।