इशिका ठाकुर, करनाल:
सिख क़ौम के महान जरनैल व रामगढ़िया मिसल के बानी बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया की तीसरी जनम शताब्दी को पूरे उत्साह व जाहो जलाल के साथ मनाया जाएगा। 18वी शताब्दी के महान सिख योद्धा बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया ने बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया व बाबा बघेल सिंह के साथ मिलकर मुग़ल बादशाह शाह जमाल को हराकर दिल्ली फ़तह की व लाल क़िले पर खालसाई आन बान शान के प्रतीक निशान साहेब को लहराया।

जीत की निशानी के तौर पर बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया ने मुग़लों के उस तख़्त जिस पर बैठ कर बादशाह औरंगजेब ने नौवें गुरु तेग़ बहादुर जी को शहीद करने का फ़रमान सुनाया था को उखाड़ फैंका और उसकी सिल को दिल्ली से श्री अमृतसर साहेब ले आए जो आज भी रामगढ़िया बूँगे में मौजूद है। ऐसे महान योद्दा की शताब्दी को श्री गुरु ग्रंथ साहेब की छत्र छाया, श्री अकाल तख़्त साहेब की रहनुमाई, शिरोमणि पंथ बुड्ढा दल 96 करोड़ी व समूचे दल पंथ के नेतृत्व में मनाने के लिए सिख समाज के संत महापुरुषों व सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों व पतवन्ते सिखों की एक बैठक आज डेरा कार सेवा करनाल में आयोजित हुई।

बैठक में इस महान शताब्दी आयोजन में हर सहयोग की बात कही

बैठक में मुख्य रूप से इंटरनेशनल सिख फोरम के चेयरमेन पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी, बाबा सुखा सिंह डेरा कार सेवा करनाल, बाबा जोग़ा सिंह गुरुद्वारा नबियाबाद, बाबा दलविंदर सिंह खालसा गुरुद्वारा इसराना, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान भूपेन्द्र सिंह असंध, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरविंद्र सिंह धमीजा, आल इंडिया रामगढ़िया विश्वकर्मा फेडरेशन के प्रधान सुखदेव सिंह रयात, संरक्षक गुरमिंद्र सिंह मठारू, शिरोमणि सिख संगत दिल्ली के प्रधान गुरमीत सिंह, रामगढ़िया कोआपरेटिव बैंक की चेयरमैन बीबी रणजीत कौर, दिल्ली के युवा सिख आगू इंदरजीत सिंह, शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह चीका, शिरोमणि गतका फेडरेशन आफ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह ख़ालसा, दिल्ली प्रधान अमोलक सिंह हीरा, हरियाणा रामगढ़िया फेडरेशन के प्रधान इंजीनियर बलबीर सिंह अंबाला, गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के चेयरमेन तरलोचन सिंह, निदेशक जसबीर सिंह गुलाटी, किसान नेता जगदीप सिंह औलख, अमृत सिंह बुग्गा, गुरजंट सिंह, रामगढ़िया सभा करनाल के प्रधान कुलवंत सिंह कलेर, गुरुद्वारा मंजी साहेब प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलकार सिंह गुजराखिया व पूर्व प्रधान सुखवंत सिंह, हरियाणा सिख संगत के प्रधान जत्थेदार सुरजीत सिंह, जातिन्द्र सिंह डिम्पल, एडवोकेट स्वर्ण सिंह, गुरमीत सिंह, इक़बाल सिंह सहित हरियाणा, दिल्ली से वरिष्ठ सिख आगू शामिल हुए। बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा राज करेगा खालसा डाचर, बाबा दिलबाग़ सिंह शेख़ूपुरा, बाबा जोग़ा सिंह गुरुद्वारा माता साहेब कौर सेक्टर 6 करनाल, बाबा जोग़ा सिंह सौंकड़ा, बाबा कश्मीर सिंह नानकसर, बाबा तरलोचन सिंह नानकसर सिंघड़ा व निर्मल कुटिया करनाल की और से उनके प्रतिनिधियों ने भाग लेकर इस महान शताब्दी आयोजन में हर सहयोग की बात कही।

इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया की तीसरी जनम शताब्दी के लिए शताब्दी समारोह कमेटी का गठन किया जा रहा है। इस कमेटी में सभी सिख संस्थाओं को शामिल किया जाएगा व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व अन्य अग्रणी सिख संस्थाओं के सहयोग लिया जाएगा।

शताब्दी आयोजनों के अन्तर्गत 6 मई को करनाल में राष्ट्रीय स्तर के गतका मुक़ाबले करवायें जाएँगे जबकि मुख्य कार्यक्रम 7 मैं को नई अनाज मंडी में होगा जिसमे लाखों की संख्या में सिख श्रद्धालु भाग लेंगे। इस से पूर्व शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से परामर्श के बाद एक मई को दिल्ली में नगर कीर्तन निकाला जायेगा व शाम को धार्मिक समागम होगा। 2 से 4 मई तक दिल्ली से श्री अकाल तख़्त साहेब व रामगढ़िया बूँगे तक नगर कीर्तन निकाले जाएँगे। इन नगर कीर्तनों की अगवाई शिरोमणि पंथ बुड्ढा दल के मुखी बाबा बलबीर सिंह व अन्य निहंग सिंह जत्थेबंदियों (दल पंथ) द्वारा की जाएगी। 5 फ़रवरी को अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मंजी साहेब दीवान हाल में आयोजित होने जा रहे शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद 6 व 7 मई को करनाल में मुख्य शताब्दी समारोह आयोजित किया जाएगा।

पद्मश्री जगजीत सिंह दर्दी ने कहा कि यह आयोजन एक अवसर है जिसे समूची सिख क़ौम को मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वो ये सुनिश्चित करेंगे कि बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया के महान जीवन पर हिन्दी, पंजाबी व अंग्रेज़ी भाषा में किताबें छाप कर विद्यार्थियों में बाँटी जाएँ ताकि उन्हें अपने इतिहास का पता चले। शिरोमणि गतका फेडरेशन आफ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा ने बताया कि इस शताब्दी समागम में युवा वर्ग को जोड़ने के लिए उनके दस्तारबंदी के मुक़ाबले करवाए जाएँगे व साथ ही अमृत प्रचार की लहर को बढ़ाया जाएगा। मंच संचालन युवा सिख नेता व गुरुद्वारा मंजी साहेब कमेटी के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह रामगढ़िया ने किया और समूचे सिख समाज को एक जुट होकर बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया की जनम शताब्दी समारोह के हिस्सा बनने का आवाहन किया।

यह भी पढ़ें –रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रहित

यह भी पढ़ें –  परिषद प्रांगण में हॉल निर्माण के लिये प्रदान किया दो लाख का चैक

यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त

Connect With Us: Twitter Facebook