Baba Jassa Singh Ramgarhia: 7 मई को होने जा रहा है बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया जनशताब्दी का समागम

0
375
बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया जन्मशताब्दी समागम का आयोज
बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया जन्मशताब्दी समागम का आयोज

Aaj Samaj, (आज समाज),Baba Jassa Singh Ramgarhia,करनाल, 5 मई, इशिका ठाकुर:

करनाल अनाज मंडी में आने वाली 7 मई को सुबह 9:00 बजे बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया जन्मशताब्दी समागम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में पहुंचने वाली संगत को खालसा पंथ की सृजना करने वाले, दसवें गुरु गोबिंद सिंह की ऐतिहासिक निशानियों के पहली बार करनाल में दर्शन का अवसर मिलेगा।

इस आयोजन को लेकर जानकारी साझा करने के लिए शुक्रवार को डेरा कार सेवा में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, इस अवसर पर डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा सुखा सिंह ने बताया कि इस शताब्दी समागम एक यादगार आयोजन होने जा रहा है क्योंकि इसमें भाई रूपे की संगत द्वारा गुरु गोबिंद सिंह की अपनी दस्तार, उनका असल हुकमनामा, माता साहेब कौर जी का पीड़ा व भाई रूपे के परिवार के पास गुरु गोबिंद सिंह जी की अन्य निशानियों के दर्शन संगत को करवाये जाएँगे।

इस आयोजन को लेकर संगत में भारी उत्साह का संचार हो रहा है व संगत बड़ी संख्या में गुरु गोबिंद सिंह जी की पवित्र निशानियों के दर्शन के लिए समागम में पहुँचेंगे। इसके साथ शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल की और से अकाली बाबा फूला सिंह, बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया सहित अनेक सिख जरनैलों के एतहासिक शस्त्रों के दर्शन करवाये जाएँगे। ये वो बेमिसाल शस्त्र हैं जिनसे इन योद्धाओं ने अहमद शाह अब्दाली, नादर शाह जैसे आक्रमणकारियों की सेना को जंग के मैदान में धूल चटा दी थी।

इंटरनेशनल सिख फोरम के महासचिव प्रीतपाल सिंह पन्नु ने बताया कि इस समागम में क़ौम के प्रसिद्ध ढाडी तरसेम सिंह मोरांवाली, ढाडी जत्था भाई गुरप्रीत सिंह लान्ड्रा, श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई शौक़ीन सिंह, भाई शुभदीप सिंह, प्रसिद्ध इतिहासकार भाई सुखप्रीत सिंह उधोके, प्रचारक ज्ञानी शेर सिंह अंबाला, रागी जत्था भाई जगमोहन सिंह पटियाला, गुरशब्द प्रचार सभा जम्मू सहित क़ौम की अन्य बड़ी हस्तियाँ पहुँच रही हैं। समागम में बाबा सुखा सिंह कार सेवा व निर्मल कुटिया करनाल द्वारा दोपहर के भोजन का लंगर, बाबा तरलोचन सिंह नानकसर सिंघड़ा व बाबा दिलबाग सिंह कार सेवा वालों द्वारा चाय व पकौड़ों का लंगर, बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा राज़ करेगा ख़ालसा डाचर द्वारा जलेबियों का लंगर व बाबा रजिंद्र सिंह खालसा इसराना साहेब वालों द्वारा पेठे का लंगर लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त ठंडे मीठे जल की छबील सहित अन्य स्टाल भी लगाए जाएँगे।

ये रहे उपस्थित

शिरोमणि गतका फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रधान गुरतेज सिंह खालसा ने बताया कि कल 6 मई को करनाल के डॉ मंगल सेन ऑडिटोरियम में सिख मार्शल आर्ट गतका की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो रही है जिसमे देश भर की चुनिंदा गतका टीमे सिख शस्त्र विद्या का प्रदर्शन करेंगी। प्रेस वार्ता में रामगढ़िया सभा करनाल के प्रधान कुलवंत सिंह कलेर, बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया जनम शताब्दी कमेटी के सीनियर कार्यकारिणी साथी सुरेंद्र पाल सिंह रामगढ़िया, सतिंदर सिंह चट्ठा, गुरमीत सिंह सग्गु, इक़बाल सिंह गांधी नगर, सरबजीत सिंह, जगजीत सिंह, मनिंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aam Aadmi Clinic: बलिदानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कला में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया जिला डिप्टी कमिश्नर एमएस रंधावा