Baba Jakhdev Temple : बड़ी धूमधाम से हुआ बाबा जाखदेव महाराज का जागरण और भंडारा ।

0
100
जागरण में भजनों की प्रस्तुति देते गायक।
जागरण में भजनों की प्रस्तुति देते गायक।

Aaj Samaj (आज समाज), Baba Jakhdev Temple, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहर के निकटवर्ती गांव सिसोठ के बाबा जाखदेव मंदिर में 25 सितम्बर सोमवार को बड़ी धूमधाम से जागरण का आयोजन हुआ। मनोज जांगड़ा एंड पार्टी के कलाकार देवेंद्र तूफानी अटेली, संदीप निराला जांजडियावास, मधु शर्मा रेवाड़ी, नेहा शर्मा नारनौल ने सुंदर-सुंदर भजनों के साथ बाबा जाखदेव की महिमा का गुणगान किया।

विकाश जांगड़ा नारनौल ने बहुत ही सुंदर भजन “ना मिलना जन्म दोबारा रे करो मात पिता की सेवा” गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस कार्यक्रम में वार्ड नंबर 3 से जिला पार्षद संतोष पीटीआई व पंचायत समिति महेंद्रगढ़ के पूर्व चेयरमैन मंगल सिंह मुख्यातिथि के रूप से उपस्थित रहे।

जिला पार्षद संतोष पीटीआई ने बाबा जाखदेव के मंदिर परिसर में पार्षद कोटा से टीन शेड लगवाने की घोषणा की और मंगल सिंह चेयरमैन ने मंदिर कमेटी को ग्यारह हजार रुपए और अशोक ठेकेदार रिवासा ने ग्यारह सौ रुपए दान स्वरूप भेंट किए ।जागरण में टेंट लगाने एवम लाइट व सजावट संदीप टेंट लाइट व डेकोरेशन के प्रोपराइटर मदन लाल भवनिया ने की । मंदिर कमेटी के प्रधान रविन्द्र पाल, सचिव सतबीर, कैशियर लालचंद पंच ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाबा के मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया । जिसमें श्रद्धालुओं के लिए खीर, पूरी, सब्जी का प्रसाद बनाया गया ।

इस अवसर पर प्रधान रविन्द्र पाल, सचिव सूबेदार सतबीर सिंह, कैशियर लालचंद पंच, वीरेंद्र उर्फ विक्की सरपंच, विजय फोरमैन, देशराज, महावीर प्रसाद नंबरदार, रणबीर, अशोक ढाणी, राकेश उर्फ बानिया, पहलाद, नित्यानंद मास्टर, मदन टेंट वाला, डा. मुकेश चौहान, गोपीचंद, अनिल बंटी मास्टर आदि सहित समस्त कमेटी सदस्य एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Protest Against corruption : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राशन वितरण प्रणाली दुरुस्त करने व भ्र्ष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook