Baba Jakhdev Temple : गांव सिसोठ में 25 सितंबर को होगा बाबा जाखदेव का भव्य जागरण

0
173
बाबा जाखदेव।
बाबा जाखदेव।
  • 26 सितंबर को होगा विशाल भंडारे का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Baba Jakhdev Temple, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उप मंडल के गांव सिसोठ में बाबा जाखदेव मंदिर में 25 सितंबर सोमवार रात्रि को भव्य जागरण होगा और 26 सितंबर मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से बाबा जाखदेव के विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

बाबा जाखदेव मंदिर कमेटी के प्रधान रविन्द्र पाल, सचिव सूबेदार सतबीर साहब व कैशियर लालचंद ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 सितंबर सोमवार को रात्रि 9:15 बजे बाबा का भव्य जागरण होगा जिसमे मनोज जांगड़ा एंड पार्टी के गायक कलाकार विकास जांगड़ा नारनौल, मनोज जांगड़ा जांजडियावास, देवेंद्र तूफानी अटेली, संदीप निराला जांजडियावास, नेहा शर्मा नारनौल और मधु शर्मा रेवाड़ी से आ रही है जागरण में बहुत सुंदर-सुंदर भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

बाबा का भंडारा एवम प्रसाद वितरण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे भगतजनों के आने तक लगातार जारी रहेगा। मंदिर में सजावट और डेकोरेशन का काम संदीप लाइट एवम् टेंट हाउस की तरफ से किया जाएगा। ग्रामीण मुकेश चौहान, नित्यानंद मास्टर, शिवलाल साहब, राकेश ढाणी आदि ने बताया कि बाबा जाखदेव के मंदिर में सच्ची श्रद्धा से पूजा करने व बाबा के मंदिर में श्रमदान करने वाले भगतों की बाबा जाखदेव मनोकामना पूर्ण करते है। बाबा के मंदिर में आने वाले भगतजनों के दाद एवम् चर्म रोग भी ठीक हो जाते हैं ।

यह भी पढ़े  : Road Safety Quiz Competition : सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संबंध में राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुई बैठक

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook