Baba Hansraj Raghuvanshi : मेरा भोला है भंडारी-करे नंदी की सवारी शंभुनाथ रे- ओ शंकर नाथ रे गीत के गायक बाबा हंसराज रघुवंशी रविवार को पानीपत आएंगे

0
256
Baba Hansraj Raghuvanshi
Baba Hansraj Raghuvanshi

Aaj Samaj (आज समाज),Baba Hansraj Raghuvanshi,पानीपत : मेरा भोला है भंडारी-करे नंदी की सवारी शंभुनाथ रे- ओ शंकर नाथ रे… गीत को गाने वाले बाबा हंसराज रघुवंशी 18 नवंबर यानी रविवार को पानीपत आएंगे। पानीपत के सेक्टर-25 हुडा ग्राउंड में शनिवार को कृपा सांवरे की परिवार पानीपत द्वारा पहली बार एक श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में हंसराज रघुवंशी पहुंचेंगे। कार्यक्रम में कई राज्यों का मेल भी दिखेगा। आयोजकों ने बताया कि सेक्टर-25 के हुडा ग्राउंड में हैदराबाद का लाइव दरबार तैयार किया जा रहा है। इसे कलकत्ता के 50 से ज्यादा कारीगर एक सप्ताह से तैयार कर रहे हैं।

 

कलकत्ता के फूलों से ही श्याम बाबा का श्रृंगार होगा

वहीं कलकत्ता के फूलों से ही श्याम बाबा का श्रृंगार होगा। उज्जैन के महाकाल मंदिर से मुख्य पुजारी आकाश आएंगे। अयोध्या से रासराज महाराज आएंगे जो सुंदरकांड का पाठ करेंगे। रासराज महाराज ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर के नवनिर्माण के दौरान भी सुंदरकांड का पाठ किया था। कार्यक्रम में लाइटों का भी संगम दिखाया जाएगा। अयोध्या नगरी की तर्ज पर पंजाब से लाइटों को सजाने के लिए 50 से ज्यादा कर्मी बुलाएं हैं। 18 को दोपहर 3:15 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम में चुलकाना धाम के देवेंद्र पुजारी आएंगे। ट्रस्टी श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी एवं पुजारी निज मंदिर सेक महाराज मानवेंद्र चौहान के सानिध्य में ये कार्यक्रम होगा। फतेहाबाद से भजन गायक नरेश नरशी, दिल्ली से हेमंत ठाकुर, समस्तीपुर से रेशमी शर्मा पहुंचेगी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook