Baba Dholposh and Kudiwala Dham : बाबा धोलपोश व कूडीवाला धाम भगड़ाना में हवन-पूजा के बाद हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

0
198
हवन पूजा करते श्रद्धालु
हवन पूजा करते श्रद्धालु

Aaj Samaj (आज समाज),Baba Dholposh and Kudiwala Dham, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : बाबा धोलपोश व कूडीवाला धाम भगड़ाना में रविवार को हवन-पूजा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए भव्य कलश यात्रा भी निकाली। कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था समस्त ग्रामवासियों की तरफ से की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य हरिप्रकाश जोशी व सुनील कुमार के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। सर्वप्रथम मंदिर गुंबद में लगाए गए कलश की पूजा की गई तथा 32 कलशों की पूजा आराधना के बाद झांकी यात्रा शुरू हुई जिसमें गांव से 350 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ उठाया। इस भव्य कलश यात्रा आयोजन के साथ पूरे गांव की परिक्रमा लगाने उपरांत हवन-पूजा शुरू हुई। हवन कार्यक्रम के बीच उपस्थित जनसमूह को विभिन्न संस्कारों से संबंधित बातें बताई गई। आचार्य हरिप्रकाश शास्त्री ने बताया कि भारतीय संस्कृति में हवन-पूजा सबसे श्रेष्ठ पूजा है, इससे चारों तरफ का वातावरण शुद्ध होता है तथा मन में सात्विक भाव वह दूसरों के हित की भावना पैदा होती है। मंदिर में प्रसाद व भंडारे आपसी सौहार्द के प्रतीक होते हैं, इससे भाईचारे की भावना भी बढ़ती है।

कला यात्रा निकालती श्रद्धालु महिलाएं
कला यात्रा निकालती श्रद्धालु महिलाएं

सामूहिक प्रसाद वितरण हमारी संस्कृति के उत्थान व एक-दूसरे के सम्मान का परिचायक है। बाबा का प्रसाद व भंडारा सुबह 10 बजे से शाम तक चलता रहा। सभी ग्राम वासियों ने इस व्यवस्था में बढ़-चढ़कर भाग लिया व सभी प्राणीजगत की सुख शांति की मंगल कामना की।

बता दें कि बाबा धोलपोश धाम पर मकर सक्रांति को विशाल मेला बड़े ही धूमधाम से लगाया जाता है। कार्यक्रम में जिला पार्षद संतोष पीटीआई, पूर्व जिला प्रमुख सुरेंद्र कौशिक, विधायक राव दान सिंह, कंवर सिंह खातोद, जिला समिति सदस्य विरेंद्र कुमार, एलडीएम संदीप, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार बसई, शशि कुमार बसई सहित गांव व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें : Haryanvi Lyricist Anshu Sharma : सरकार ऐसे नियम व कानून बनाए जिससे खिलाडियों का शारीरिक शोषण न हो : अंशु शर्मा

यह भी पढ़ें : Twentieth Shri Shyam Vandana Festival : बीसवां श्री श्याम वंदना महोत्सव; धूमधाम से हुआ आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook